
वायरल न्यूज, pushpa 2 the rule box office allu arjun gangamma thalli look । पुष्पा 2: द रूल ने 5 दिनों में 900 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की मूवी साल 2024 की सबसे बड़ी हिट मूवी साबित हुई है। जिस रफ्तार से आग बढ़ रही है, वो जल्द ही कोई बड़ा रिकॉर्ड बना सकती है। इस मूवी में अल्लू अर्जुन का लुक खूब वायरल हो रहा है। दर्शको को उनके ब्लू स्किन और नोज रिंग पहनने वाला लुक सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है।
अल्लू अर्जुन को देखने थिएटर के बाहर लगा मजमा
वहीं इस शख्स ने फिल्म में अल्लू अर्जुन के सिग्नेचर मूव्स दिखाते हुए उनकी कॉपी करने की कोशिश की। इसके बाद तो यहां पर खूब मजमा लग गया। कई लोगों ने इस फैन के साथ सेल्फी भी लीं। वहीं इसके डांस को रिकॉर्ड करके ऑनलाइन शेयर किया। हालात तो ये थे कि थिएटर के अंदर से ज्यादा बाहर भीड़ जमा हुई थी। वहीं कई लोगों ने इस शख्स के साथ पुष्पा 2 के गाने पर हुक स्टेप दिखाए । नेटीजन्स ने कॉमेन्ट करते हुए कहा- भाई फैन हो तो ऐसा….
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News