पाकिस्तान के महिला मार्च में क्यों वायरल हो रहा इस बंदे का पोस्टर?

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें एक पुरुष महिला मार्च में 'क्वालिटी वाले पुरुष, इक्वालिटी से नहीं डरते' का बोर्ड उठाए हुए दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर लोगों को स्त्री-पुरुष समानता पर सोचने को मजबूर कर रही है।

स्त्री पुरुष समानता को लेकर चर्चाएँ तो यहाँ सदियों से होती आ रही हैं। अक्सर सिर्फ़ पुरुष ही नहीं, बल्कि बहुत सी रूढ़िवादी महिलाएँ भी इस समानता को स्वीकार नहीं करती हैं। महिलाओं के अधिकारों और समानता की बात करने वाली या नारीवादी महिलाओं का मज़ाक उड़ाने, उन्हें दोषी ठहराने और उन पर अत्याचार करने के लिए ही बहुत से लोग तत्पर रहते हैं. 

कई तरह की परेशानियों और संघर्षों के बाद ही महिलाओं को आज वो अधिकार मिल पाए हैं जो उन्हें मिलने चाहिए थे। लेकिन आज भी महिलाओं को समानता के लिए संघर्ष करना पड़ता है। कार्यस्थलों पर भी महिलाओं के साथ भेदभाव होता है। फिर चाहे वो किसी कूल कंपनी का ऑफिस हो या फिर कोई छोटी-मोटी कंपनी। बावजूद इसके, समानता की मांग, अकेले और सामूहिक रूप से, आज भी हम सुनते हैं. 

Latest Videos

ऐसे में आवाज़ उठाने वालों में पुरुषों का भी होना एक बड़ी बात है। और इसी तरह की एक बेहद खूबसूरत और राजनैतिक तस्वीर आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को Reddit पर BeAmazed नाम के यूज़र ने पोस्ट किया है। कैप्शन में बताया गया है कि यह तस्वीर एक महिला मार्च की है. 

 

'पाकिस्तान के महिला मार्च में यह पुरुष' कैप्शन के साथ यह तस्वीर पोस्ट की गई है। लेकिन, लोगों को सबसे ज़्यादा इस तस्वीर में उस व्यक्ति द्वारा उठाये गए बोर्ड पर लिखे शब्दों ने प्रभावित किया है। उस पर लिखा है, 'क्वालिटी वाले पुरुष, इक्वालिटी से नहीं डरते'। यानी, गुणवान पुरुष, स्त्री-पुरुष समानता से नहीं डरते। हालाँकि, कुछ लोग इस बात पर भी संदेह जता रहे हैं कि यह तस्वीर वाकई पाकिस्तान की ही है या नहीं। ख़ैर, तस्वीर कहीं की भी हो, मायने तो उसमें लिखे शब्दों के हैं, है न?

Reddit पर पोस्ट की गई यह तस्वीर बहुत जल्दी ही लोगों का ध्यान खींचने लगी। बहुत से लोग इस तस्वीर में दिख रहे पुरुष की तारीफ़ करते हुए आगे आये हैं.

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह