Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना

Published : Dec 16, 2025, 07:17 PM ISTUpdated : Dec 16, 2025, 07:36 PM IST
Dhurandhar BO Collection

सार

'धुरंधर' में R माधवन ने अक्षय खन्ना से तुलना वाला मीम री-शेयर किया है।  जिसमें उनके शानदार एक्टिंग स्किल की लोगों ने सराहना की है।  दरअसल रहमान डकैत के फ्लिपरची के FA9LA गाने को  खूब शेयर किया जा रहा है। इसके बाद माधवन ने क्लिप री-शेयर की है। 

R Madhavan Shares a Meme: आदित्य धर की धुरंधर को रिलीज़ के बाद से कई चीज़ों के लिए तारीफ़ मिली है, जिसमें इसकी कास्ट की परफॉर्मेंस भी शामिल है। अक्षय खन्ना के फिल्म के कुछ पल, खासकर फ्लिपरची के FA9LA गाने पर उनका डांस, वायरल हो गया है, वहीं आर माधवन ने एक मीम री-शेयर किया जिसमें उनके परफॉर्मेंस को अक्षय खन्ना के साथ कम्पेयर किया गया है।

फोर्ड v फेरारी के मशहूर सीन का मीम शेयर

माधवन ने हाल ही में अपने X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर एक मीम री-शेयर किया, जिसमें 2019 की फिल्म फोर्ड v फेरारी के एक मशहूर सीन का इस्तेमाल करके एक बात कही गई है। इसमें दिखाया गया है कि माधवन किनारे खड़े हैं जबकि अक्षय को भीड़ से सारा प्यार मिल रहा है। लेकिन जब वह ऊपर देखते हैं, तो ' रियल फिल्म लवर' उनकी परफॉर्मेंस और 'स्क्रीन पर उनके शानदार ट्रांसफॉर्मेशन' को सलाम करते हुए दिखते हैं। माधवन ने अपने अकाउंट पर यह मीम री-शेयर किया। हालांकि उन्होंने इसमें कुछ भी ऐड नहीं किया है।

आर. माधवन का एक्टिंग के चर्चे

एक X यूज़र ने मीम के कमेंट्स में लिखा, "इस बीच राकेश बेदी," यह बताते हुए कि उन्होंने भी अच्छा काम किया था। दूसरे ने लिखा, "उन्होंने इतनी अच्छी एक्टिंग की कि लोगों को पता ही नहीं चला कि वह आर. माधवन थे।" एक फैन ने उम्मीद जताई, "उन्हें दूसरे पार्ट में उनका हक मिलेगा। उम्मीद है Rakesh Bedi को भी।" कुछ लोगों ने सोचा कि क्या लोग अर्जुन रामपाल की परफॉर्मेंस को भी नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। एक व्यक्ति ने डिफेंट करते हुए कहा, "सच तो यह है कि अक्षय खन्ना सच में बहुत शानदार थे।"

 


धुरंधऱ पहुंची 550 करोड़ के पार

आदित्य धर द्वारा लिखित, निर्देशित धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी लीड रोल में हैं। फिल्म में माधवन इंटेलिजेंस ब्यूरो के डायरेक्टर अजय सान्याल का किरदार निभा रहे हैं, जबकि अक्षय बलूच गैंग के लीडर रहमान डकैत का किरदार निभा रहे हैं। धुरंधर की रिलीज़ के बाद दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और इसने 10 दिनों में दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर ₹552.70 करोड़ का कलेक्शन किया है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर
कर्मचारी ने भेजा रोमांटिक छुट्टी का ईमेल, बॉस ने दिया उतना ही जोरदार जवाब-पढ़ें...