कचरा बीनने वाला बना Body Builder, देखें असली Sultan का हैरतअंगेज वीडियो

Published : Nov 23, 2025, 10:46 PM ISTUpdated : Nov 23, 2025, 11:22 PM IST
ragpicker  bodybuilding

सार

सोशल मीडिया पर एक झुग्गी में रहने वाले लड़के की स्ट्रगल की कहानी वारल हो रही है। ये युवक अपनी मेहनत और लगन से कचरा बीनते-बीनते बॉडी बिल्डर बन गया। उसकी लगन देखकर स्थानीय जिम संचालक ने भी उसकी मदद की।  

 Ragpicker Body Building Inspirational Story: दिल में कुछ करने का जुनून हो, मन में जो करने का ठान रखा है, तो कोई अभाव आपको रोक नहीं सकता है। हमारे समाज में ऐसे अनेक उदाहरण है, जिन्होंने शून्य से शुरुआत करके एक मुकाम बनाया । यहां हम ऐसी ही एक स्टोरी शेयर कर रहे हैं, जो अपनी मेहनत और लगन से आज उस मुकाम पर पहुंच गया है, जहां उसे मान- सम्मान और पैसा सब कुछ हासिल है। यहां हम एक कचरा बीनने वाले युवक की स्टोरी शेयर कर रहे हैं। जो अब एक बड़ा बॉडी बिल्डर है, जिसने कई कॉम्पीटिशन जीते है। अब इसके साथ लोग सेल्फी के लिए उतावले रहते हैं।

पन्नी बीनने वाला बना बॉडी बिल्डर

कचरा बीनने वाला, झुग्गी में रहने वाले युवक पर बॉडी बिल्डिंग का ऐसा जुनून सवार हुआ। पहले उसने खुले में ही वर्जिश शुरु की, वो सुबह से कचरा बीनने निकल जाता था। इसके बाद जब भी मौका मिलता वो हाथ से बनाए डंबल से एक्सरसाइज शुरु कर देता था। केवल मेहनत करने से ही बॉडी नहीं बनती, इसके लिए डाइट भी चाहिए होती है। जहां जुनून होता है, वहां रुकावटें कहां होती है। इस युवक को स्थानीय जिम संचालक ने मदद की, इसके बाद उसने कई डिस्ट्रिक लेवल और स्टेट लेवल के कॉम्पीटिशन में पार्टीसिपेट किया ।

यूजर्स ने युवक को बताया असली सुल्तान

रैडिट अकाउंट r/incredible_indians पर शेयर युवक की कहानी बेहद प्रेरणादायक है । इस युवक ने न सिर्फ अपनी स्थिति से ऊपर उठकर खुद को मजबूती से आगे बढायाा, उसने अपने समुदाय के लिए भी एक मिसाल कायम की। उसका हर दिन कड़ी मेहनत और अनुशासन से लबरेज था। उसने बॉडी बिल्डिंग के साथ-साथ अपनी जिंदगी को भी संवारना शुरु किया । अब उसे इस कठोर मेहनत का फल मिला है। वो कई कॉम्पीटिशन जीतकर सम्मानजनक जीवन जी रहा है। युवक को इंटरनेट यूजर्स ने असली सुल्तान बताया है। इसे कई लोगो ने असली हीरो बताया है। कई लोगों ने कहा कि इंसान यदि मन में ठान ले तो कोई राह मुश्किल नहीं।

देखें युवक के स्ट्रगल की पूरी कहानी का वीडियो- 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Watch Video: चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी, कुत्ते के पिंजरे में तड़प रही थी 22 साल की लड़की
डोसा बनाने के लिए छोड़ दी जर्मनी की नौकरी, अब पेरिस से पुणे तक में है रेस्टोरेंट