कुत्ते ने काटा फिर मालकिन की वहशियाना हरकत, वीडियो में देखें महिला की ऐसी करतूत

Published : Nov 26, 2025, 10:15 PM ISTUpdated : Nov 26, 2025, 10:42 PM IST
pet dog attack

सार

राजकोट के सुरभि पॉसिबल फ्लैट्स में एक पालतू कुत्ते ने एक महिला को काट लिया। इसके बाद जब उसकी मालिकन को अलर्ट किया गया, तो कुत्ते की मालकिन ने उसे थप्पड़ मार दिया, अब निवासियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

Rajkot dog attack CCTV: राजकोट से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक रेसीडेंसल सोसाइटी में एक पालतू कुत्ते ने एक महिला पर हमला कर दिया। घटना के बाद, कुत्ते के मालकिन ने कोई अफ़सोस जताने के बजाय, पीड़ित महिला को थप्पड़ मार दिया। घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद इंटरनेट यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है। लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। 

रोलेक्स रोड स्थित सुरभि पॉसिबल फ्लैट्स में घटना

मंगलवार को राजकोट के कोठारिया इलाके में रोलेक्स रोड स्थित सुरभि पॉसिबल फ्लैट्स में ये घटना हुई। यहां एक पालतू कुत्ते ने  बिल्डिंग की निवासी किरण वाघेला पर उस समय हमला किया जब वह लिफ्ट की ओर जा रही थीं। इसके बाद, पीड़िता ने कुत्ता  घुमा रहे लड़के से शिकायत करते हुए, आगे से  सावधान रहने के लिए कहा।

माफ़ी मांगने के बजाय मालिक ने पीड़ित को थप्पड़ मार दिया

जब पीड़िता इस लड़के से  सावधानी बरतने की गुहार लगा रही थी, तब कुत्ते की मालकिन पायल गोस्वामी भी वहां मौजूद थीं। पीड़िता की आपत्ति पर वह नाराज़ हो गईं। इसके बाद वह अचानक किरण वाघेला के पास जाती हैं और उसे थप्पड़ मार देती हैं। अब इसका सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। 

निवासियों ने धमकाने और पहले भी धमकियाँ देने का आरोप लगाया

सोसाइटी के निवासियों का कहना है कि वे कुत्ते की मालकिन के इस तरह के व्यवहार से पहले से परेशान हैं। उनका आरोप है कि वह कुत्ते की शिकायत करने वालों को अक्सर धमकाती हैं। इससे पहले वो सोसायटी वालों को पिटवाने के लिए गुंडों को भी सोसाइटी में बुला चुकी है। उसका ये व्यवहार स्वीकार नहीं किया जा सकता है। 

सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद निवासियों ने सख्त कार्रवाई की मांग की

अब नए सीसीटीवी फुटेज के सामने आने के बाद, निवासी कुत्ते के मालिक के खिलाफ सख्त से  सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वे चाहते हैं कि अधिकारी कम से कम यह सुनिश्चित करें कि इस तरह के व्यवहार के लिए महिला को दंडित किया जाए और सोसायटी में रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।


देखें चोरी और सीनाजोरी की कहावत को चरितार्थ करता वीडियो- 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भारत में रहीं फेमस पाकिस्तानी इन्फ्लुएंसर की मौत, 26 की उम्र में इस वजह से गंवाई जान
'सारे कपड़े काउंटर पर फेंक दूंगा', IndiGo स्टाफ का रवैया देख आपा खो बैठा पैसेंजर-Watch Video