रक्षाबंधन पर वायरल हो रही QR Code महेंदी, भाई से पैसे लेने के लिए आप भी करें ट्राई

Published : Aug 29, 2023, 11:32 AM ISTUpdated : Aug 29, 2023, 11:34 AM IST
QR-code-mehndi-goes-viral-before-Rakhi

सार

रक्षाबंधन के मौके पर महिलाएं मेहंदी जरूर लगती है, लेकिन इन दिनों QR Code वाली मेहंदी खूब वायरल हो रही है, जिसे स्कैन कर भाई अपनी बहन को पैसे भी ट्रांसफर कर सकता है।

ट्रेंडिंग डेस्क: कोई भी फेस्टिवल हो या कोई इवेंट हो उससे पहले ही सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स वायरल होने लगते हैं। चाहे चंद्रयान-3 की लैंडिंग को लेकर हो या रक्षाबंधन को लेकर, सोशल मीडिया पर इन दिनों ढेर सारे मीम्स वायरल हो रहे हैं, जिनमें से कुछ तो इतने मजेदार हैं कि आप खुद भी इन्हें ट्राई करना चाहेंगे। जैसा कि इन दिनों इंटरनेट पर एक QR Code वाली मेहंदी वायरल हो रही है, जिसे स्कैन करके भाई अपनी बहन को पैसे भी ट्रांसफर कर सकता है। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं यह वायरल मेहंदी...

 

 

रक्षाबंधन पर वायरल हो रही QR Code मेहंदी

इंस्टाग्राम पर yash_mehndi नाम से बने पेज पर एक डिजिटल मेहंदी का वीडियो शेयर किया गया है। दरअसल, इस वीडियो में एक लड़की हाथ पर मेहंदी लगाए हुए नजर आ रही है। यह दिखने में तो बहुत खूबसूरत लग रही है, लेकिन ध्यान से देखने पर आपको नजर आएगा कि इस मेहंदी पर एक क्यूआर कोड बना है। इतना ही नहीं इस QR Code को स्कैन करके एक शख्स पैसे भी ट्रांसफर कर रहा है। अब अगर आप भी सोच रहे हैं कि इस तरह की मेहंदी आप भी लगाकर अपने भाई से QR Code स्कैन करवाएंगे तो आप भी इस मेहंदी को ट्राई कर सकती हैं।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही डिजिटल मेहंदी

सोशल मीडिया पर इस डिजिटल मेहंदी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सवा लाख से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट किया कि टेक्नोलॉजी वाकई बहुत आगे बढ़ गई है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आर्टिस्ट को तो 11 तोपों की सलामी दी जाए। वहीं, एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की क्रिएटिव मेहंदी तो मैं भी अपने हाथ पर लगाना चाहूंगी। इसी तरह से कई यूजर्स ने इस पर मजेदार कमेंट्स किया तो किसी ने इसे फेक भी बताया।

और पढ़ें-Happy raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाइयों को भेजें ये प्यार भरे मैसेज और विशेज

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली