राम-रावण के युद्ध में हुई असली महाभारत, रामलीला मंच पर चले लात-घूसें ?

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रामलीला के दौरान राम और रावण का किरदार निभा रहे कलाकारों के बीच असली लड़ाई हो गई। मंच पर हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों कलाकार एक-दूसरे पर हमला करते दिख रहे हैं।

वायरल न्यूज, ramleela actors fight during ram ravan battle । उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रामलीला मंचन के दौरान राम-रावण सही में लड़ने लगे। 8 अक्टूबर, शनिवार को रामलीला उस समय युद्ध के मैदान में बदल गई जब राम और रावण के पात्रों के बीच मंच पर एक्चुअल में झड़प हो गई। एक्स पर सचिन गुप्ता द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह पर रामलीला का मंचन हो रहा है। यहां पर राम और रावण के बीच युद्ध चल रहा है। राम अपने धनुष - तीर के साथ आक्रमण कर रहे हैं। वहीं रावण तलवार लेकर श्रीराम को ललकार रहा है। इस बीच दोनों की बीच तीखे संवाद होते हैं। इस दौरान रावण का पात्र निभा रहा एक्टर वॉयलेंट हो जाता है। वो राम को धक्का देकर गिरा देता है। दोनों क्टर के बीच स्टेज पर झड़प शुरु हो जाती है।

 दर्शकों नेे किया राम-रावण के बीच-बचाव

@SachinGuptaUP एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि रामलीलला में राम और रावण के बीच युद्द का मंचन किया जा रहा है। इस दौरान राम की किसी बात पर रावण एकदम से वॉयलेंट हो जाता है। वो राम को जोरदार धक्का दे देता है। इस दौरान ये आर्टिस्ट मंच से गिरते- गिरते बचता है। इसके बाद दोनों के बीच तू तू- मैं मैं शुरु हो जाती है। वहीं एक बार फिर रावम राम को मारने के लिए दौड़ता है। इस दौरान मंच के नीचे बैठे मंडली का कार्यकर्ता आकर बीच- बचाव करते हैं।

Latest Videos

 

 

रामायण मे हुई महाभारत

वायरल वीडियो पर नेटीजन्स ने मजेदार कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा रामलीला की एक्टिंग करते करते असल मे महाभारत हो गया । दूसरे ने लिखा- आज के लोगो में संयम कहा, हर कोई छोटी सी बात पर उग्र हो जाता हैं इसी के चलते लोग अपना आपा खो देते है जिस का खामियाजा उस के परिवार को जीवन भर चुकाना पड़ता हैं।

ये भी पढ़ें- 

लिविंग रूम में लगे कैमरे में पति ने जो देखा..., पत्नी के वीडियो पर 3 करोड़ व्यूज

Share this article
click me!

Latest Videos

LG की चिट्ठी पर CM आतिशी का मुंहतोड़ जवाब, तंज के साथ दे डाली सलाह । Delhi News
महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से महाकाल भस्म आरती में आग तक, 2024 की 10 घटनाओं । Crime News in Hindi
'सॉरी... दुर्भाग्य से भरा रहा पूरा साल' मणिपुर हिंसा के लिए ये क्या बोले सीएम बीरेन सिंह
वेस्ट से वंडर: Mahakumbh नगरी में 400 टन कबाड़ से बना शिवालय पार्क, दिखेंगे 12 ज्योतिर्लिंग