
वायरल न्यूज, ramleela actors fight during ram ravan battle । उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रामलीला मंचन के दौरान राम-रावण सही में लड़ने लगे। 8 अक्टूबर, शनिवार को रामलीला उस समय युद्ध के मैदान में बदल गई जब राम और रावण के पात्रों के बीच मंच पर एक्चुअल में झड़प हो गई। एक्स पर सचिन गुप्ता द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जगह पर रामलीला का मंचन हो रहा है। यहां पर राम और रावण के बीच युद्ध चल रहा है। राम अपने धनुष - तीर के साथ आक्रमण कर रहे हैं। वहीं रावण तलवार लेकर श्रीराम को ललकार रहा है। इस बीच दोनों की बीच तीखे संवाद होते हैं। इस दौरान रावण का पात्र निभा रहा एक्टर वॉयलेंट हो जाता है। वो राम को धक्का देकर गिरा देता है। दोनों क्टर के बीच स्टेज पर झड़प शुरु हो जाती है।
दर्शकों नेे किया राम-रावण के बीच-बचाव
@SachinGuptaUP एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि रामलीलला में राम और रावण के बीच युद्द का मंचन किया जा रहा है। इस दौरान राम की किसी बात पर रावण एकदम से वॉयलेंट हो जाता है। वो राम को जोरदार धक्का दे देता है। इस दौरान ये आर्टिस्ट मंच से गिरते- गिरते बचता है। इसके बाद दोनों के बीच तू तू- मैं मैं शुरु हो जाती है। वहीं एक बार फिर रावम राम को मारने के लिए दौड़ता है। इस दौरान मंच के नीचे बैठे मंडली का कार्यकर्ता आकर बीच- बचाव करते हैं।
रामायण मे हुई महाभारत
वायरल वीडियो पर नेटीजन्स ने मजेदार कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा रामलीला की एक्टिंग करते करते असल मे महाभारत हो गया । दूसरे ने लिखा- आज के लोगो में संयम कहा, हर कोई छोटी सी बात पर उग्र हो जाता हैं इसी के चलते लोग अपना आपा खो देते है जिस का खामियाजा उस के परिवार को जीवन भर चुकाना पड़ता हैं।
ये भी पढ़ें-
लिविंग रूम में लगे कैमरे में पति ने जो देखा..., पत्नी के वीडियो पर 3 करोड़ व्यूज
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News