कहानी पूरी फिल्मी है! मां से 28 साल पहले हुए जुल्म का बदला बेटे ने कुछ यूं लिया

Published : Apr 07, 2022, 05:46 PM IST
कहानी पूरी फिल्मी है! मां से 28 साल पहले हुए जुल्म का बदला बेटे ने कुछ यूं लिया

सार

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ (Lucknow) से एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है, जिसे जानने के बाद आप चौंक जाएंगे। यह पूरा वाकया फिल्म जैसा दिख रहा है, मगर यह फिल्मी कहानी नहीं बल्कि, हकीकत है। एक मां और उसके बेटे की दुखभरी हकीकत, जो अब न्याया की उम्मीद में हैं। 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां करीब 28 साल बाद एक महिला और उसके बेटे को न्याय मिल सका है। दरअसल, लखनऊ (Lucknow) की रहने वाली एक महिला ने 4 मार्च 2021 को लखनऊ के सदर बाजार थाने में रेप का केस दर्ज कराया था। यह केस कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज हुआ था। तब महिला ने बताया था कि उसके साथ यह घिनौनी वारदात करीब 27 साल पहले हुई थी, मगर बेटे के कहने पर केस अब दर्ज करा रही है। 

महिला के अनुसार, जब यह घटना हुई, तब उसकी उम्र 12 वर्ष थी। रेप के बाद महिला ने बेटे को जन्म दिया। महिला ने बताया कि वर्ष 1994 में वह अपनी बहन और जीजा के साथ सदर बाजार थाना क्षेत्र स्थित एक मोहल्ले में रहती थी। जीजा सरकारी नौकरी में थे और बहन निजी स्कूल में टीचर थी। एक दिन जब दोनों बाहर गए हुए थे, तब मोहल्ले का लड़का, जिसका नाम नकी हसन था, वह जबरदस्ती घर में आ गया और उससे रेप किया। 

यह भी पढ़ें: AAP का यह नेता सड़क पर आपे से हो गया बाहर, कांस्टेबल को बोनट पर घसीटा

बेटा गोद दे दिया और खुद गाजीपुर में शादी कर ली 
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ। अगले दिन नकी का भाई गुड्डू भी घर में आया और उसने भी रेप किया। इस घटना के कुछ दिन बाद पता चला कि वह प्रेग्नेंट है। तय समय पर उसने एक बेटे को जन्म दिया। यह बेटा बाद में हरदोई निवासी एक दंपति को गोद में दे दिया गया। जबकि पीड़ित महिला की शादी गाजीपुर निवासी एक युवक से हो गई। हालांकि, उस युवक को लगभग दस साल बाद महिला से हुए रेप और बच्चे की जानकारी हुई तो उसने भी महिला को छोड़ दिया। 

यह भी पढ़ें: इंसानों नहीं, जानवरों के लिए भी कब्रगाह बना यूक्रेन, देखें भयावह तस्वीरें

नकी हसन असली गुनहगार 
बाद में बेटा बड़ा हुआ तो उसे पता चला कि उसकी असली मां कोई और है। असली मां का पता लगाकर उसके पास पहुंचा, तो पता चला वह पहले से दुखी है। उस पर बहुत जुल्म हुए हैं। इसके बाद उसने बदला लेने की ठानी और कोर्ट में केस दायर कर अपने बाप का पता लगाने की गुजारिश की। कोर्ट ने आदेश दिया, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर डीएनए टेस्ट कराया। टेस्ट में सामने आया कि नकी हसन मां और बेटे का असली गुनहगार है। 

यह भी पढ़ें: रूसी सैनिक घर में घुसे, पति को गोली मारी, बच्चों के सामने उनकी मां से रेप किया

बहरहाल, डीएनए टेस्ट आने के बाद अब जबकि यह स्पष्ट हो चुका है कि महिला और उसके बेटे का गुनहगार कौन है, तब पुलिस टीम का गठन कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी करने जा रही है। उम्मीद है बचा हुआ न्याय इस मां-बेटे को जल्द मिलेगा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

इन मनहूस नंबरों पर भूलकर भी न करें फोन वरना...

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली