- Home
- Viral
- संकट: इंसानों नहीं जानवरों के लिए भी कब्रगाह बना यूक्रेन, एक महीने मे लगभग 350 कुत्तों की हुई मौत, देखें फोटो
संकट: इंसानों नहीं जानवरों के लिए भी कब्रगाह बना यूक्रेन, एक महीने मे लगभग 350 कुत्तों की हुई मौत, देखें फोटो
नई दिल्ली। युद्ध ने यूक्रेन (War in Ukraine) में लाखों लोगों को बेघर कर दिया। घर-बार सब छोड़ना पड़ा, मगर यह स्थित सिर्फ वहां रह रहे मनुष्यों की नहीं है, जानवरों के हालात भी बदतर हैं। युद्ध की विभिषिका से उनका जीवन भी तबाह हुआ है। बेजुबान जानवर अपनी पीड़ा नहीं दिखा या बता पा रहे, मगर युद्ध का दंश का वे भी झेल रहे हैं। ऐसे तमाम जानवर हैं, जिनके मालिक या तो उन्हें इस दुनिया में अकेला छोड़ गए या फिर वे उनसे बिछड़ गए। ऐसे में उनकी देखभाल और खानपान की व्यवस्था नहीं हो पा रही। मिसाइल और गोलों से तो वे बच जा रहे, मगर मौसम की मार और भूख उन्हें कहीं का नहीं छोड़ रही।

यूक्रेन की शरणार्थी महिला बॉर्डर पार कर रोमानिया पहुंची। इस संकट की स्थिति में भी वह अपने दो पालतू जानवरों को साथ ले जाना नहीं भूली। यह स्थिति तब है, जब वह खुद चलने में सक्षम नहीं है।
यह दिल दहला देने वाली फोटो यूक्रेन में एक कुत्ते की है। इसके शरीर पर चोट के निशान देखे जा सकते हैं। दर्द के साथ ही यह भूख से भी बेहाल है, मगर पुतिन या रूसी सैनिक इसके दर्द को शायद न समझें। इसे फिलहाल पोलैंड के एडीए फाउंडेशन सेंटर में रखा गया है, जहां इसकी देखभाल हो रही है।
कीव से उत्तर पूर्व में बसा इरपिन शहर करीब-करीब तबाह हो चुका है। यहां एक टूटे-फूटे पुल के सहारे लोग छोटे नाले को पार करने की कोशिश कर रहे हैं। इस विषम परिस्थिति में भी एक शख्स अपने साथ-साथ घायल पालतू कुत्ते को भी सुरक्षित ठिकाने की ओर ले जा रहा है।
भूख से बेहाल जानवर घायल तो हैं ही, अपने मालिक के नहीं होने का दुख भी है उन्हें। यूक्रेन में युद्ध के दौरान कई मार्मिक तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनके पालतू जानवर अपने मालिक के शव के पास कई दिन तक बैठे रहे इसे आस में कि वे एक बार फिर उठ बैठेंगे और उन्हें दुलार करेंगे।
हालात सुधरते ही लोग वेटनरी अस्पतालों का रुख कर रहे हैं, जहां वे युद्ध में घायल हुए पालतू जानवरों का इलाज करा सकें। कई जानवर ऐसे भी हैं, जिनके मालिक अब इस दुनिया में नहीं रहे और अब उनके पास नया ठिकाना नहीं है।
कई ऐसे संगठन हैं, जो मनुष्यों के साथ-साथ जानवरों का भी रेस्क्यू कर रहे हैं। पश्चिमी यूक्रेन के लवीव शहर में जानवरों को सुरक्षित क्षेत्रों में ले जाया गया। इनकी मदद के लिए स्थानीय लोग भी आगे आ रहे हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News