जानपर खेलकर बचाई जान, 25 हजार Volt करंट के बीच दिखाई दिलेरी, वायल हुआ वीडियो

Published : Dec 07, 2025, 04:48 PM IST
 Train File Pic

सार

दुनिया में सनकी इंसानों की कमी नहीं हैं। रेलवे की टीम और यात्रियों को एक अधनंगा शख्स की वजह से ट्रेन में देरी और जान का खतरा हुआ। जीआरपी जवान ने युवक को ट्रेन की छत से हटाकर उसकी जान बचाई, वीडियो वायरल हो रहा है।

दुनिया में सनकी इंसानों की कमी नहीं हैं। ये कब कहा क्या कर बैठे, कोई नहीं जानता। पब्लिक लोगों का समय भी खराब होता है और भय का वातावरण भी बन जाता है। यहां हम जिस घटना का वीडियो आपके साथ शेयर कर रहे हैं, इसमें आप देख सकते हैं कि रेलवे की टीम और यात्रियों की किस तरह मुश्किलों का सामना करना पड़ा, इसकी वजह से ट्रेन निकलने में देरी हुई, वहीं लोगों के बीच शख्स की जान बचाने को लेकर भी भारी चिंता देखी गई।

जवान ने जानपर खेलकर बचाई युवक की जान 

reddit अकाउंट indianrailways पर शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई है। वहीं इसके ऊपर एक अधनंगा बदन का शख्स गार्डन की तरह तफरी कर रहा है। नीचे लगी भीड़ उससे उतरने के लिए कह रही है, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता, वो अपनी मस्ती में चला जा रहा है। वहीं उसके ठीक ऊपर 25 हजार वोल्ट के तार झूल रहे हैं। वो कभी भी इनकी चपेट में आ सकता है। जब वो किसी के कहने पर नहीं उतरता तो जीआरपी का एक जवान हिम्मत दिखता है, वो भी ट्रेन में चढ़कर उसके पीछे धीरे-धीरे पहुंचने की कोशिश करता है। जब युवक नजदीक आ जाता है तो फिर दौड़कर उसे पकड़ लेता है। इसके बाद दोनों के बीच झड़प में जीआरपी जवान इस सनकी युवक को ट्रेन की छत पर गिराकर नीचे की तरफ खिसकाने की कोशिश करता है। वहीं नीचे खड़े लोग उसे लपकने के लिए तैयार दिखते हैं।

सनकी शख्स से हमदर्दी के साथ दिखी नाराजगी

indianrailways के रैडिट अकाउंट पर शेयर किए गया वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इसे कैप्शन दिया गया- मौत का मंजर, प्रतापगढ़ पुलिस ने बचाई युवक की जान। इस क्लिप पर नेटीजन्स ने इस युवक को ठीक सबक सिखाने की बात कही है। वहीं एक नेटीजन्स ने कहा कि अंत भला तो सब भला। वहीं एक अन्य यूजर ने कहा- ये जीआरपी का जवान हो या प्रतापगढ़ पुलिस का बंदा, जो भी है, इसने एक लाइफ को सेफ किया है। अब जरुररत है कि इसको कंट्रोल करंट दिया जाए, जिससे इसका दिमाग ठिकाने पर आ जाए।

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Read more Articles on

Recommended Stories

नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH
मां की बीमारी पर कंपनी ने कर्मचारी को दी 1 महीने की पेड लीव, फाउंडर का दिल छू लेने वाला पोस्ट वायरल