सोशल मीडिया पर एक रेंटल प्रापर्टी के लिए दिए गए विज्ञापन की कटिंग खूब वायरल हो रही है। इसमें मकान मालिक ने कुछ ऐसी अजीब सी शर्त रख दी है, जिसको लेकर इंटरनेट पर यूजर्स मजे ले रहे हैं।
ट्रेंडिंग डेस्क। किराए का घर खोजना कितना मुश्किल काम है, यह वही बता सकता है, जो इस कठिन काम को पूरा कर चुका होगा। कई बार बजट का मुद्दा होता है, तो कभी जगह। कभी मकान मालिक तो कभी उसकी कुछ अजीबो-गरीब शर्तें। ऐसे में किराए का घर लेने वालों को कई परेशानियों से रूबरू होना पड़ता है।
बहरहाल, इन दिनों सोशल मीडिया पर किराए के घर के लिए निकाला गया विज्ञापन खूब सुर्खिया बटोर रहा है। दरअसल, इस विज्ञापन में मकान मालिक ने एक चीज ऐसी लिख दी है, जिसे पढ़कर यूजर्स न सिर्फ हैरान हैं बल्कि, हंस भी रहे हैं और मजेदार कमेंट कर रहे हैं। इस अजब-गजब विज्ञापन में मकान मालिक ने लिखा है कि जो भी किराये पर रहने के लिए वह कवि तो बिल्कुल नहीं होना चाहिए।
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट की गई इस विज्ञापन की कटिंग में लिखा है, किराए के लिए अपार्टमेंट, वन बेडरूम अपार्टमेंट, सभी यूटिलिटी शामिल, कवि नहीं चाहिए। धूम्रपान करने वाला नहीं होना चाहिए। एक जुलाई से उपलब्ध। इसके साथ ही फोन नंबर दिया है। इस पोस्ट को 21 सौ से अधिक यूजर्स ने लाईक किया है। ढाई से अधिक यूजर्स ने रीट्वीट किया है और करीब सवा सौ यूजर्स ने इस पर दिलचस्प कमेंट किए हैं।
विज्ञापन ने यूजर्स को हंसने और मजे लेने का मौका दिया
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि प्रापर्टी कहां की है और क्या यह सच में विज्ञापन लिखने वाले की गलती है या फिर मकान मालिक वास्तव में नहीं चाहता कि घर में कोई कवि रहने के लिए आए। बहरहाल, अब मामला चाहे जो भी हो मगर, इस विज्ञापन ने यूजर्स को हंसने और मजे लेने के लिए अच्छा मौका दिया। एक यूजर ने तो यह भी लिख दिया कि मकान मालिक कवियों से बहुत चिढ़ा हुआ है। शायद पहले बहुत तड़पा होगा।
बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Job मांगने गया था 'एलियन', कंपनी से मिला ऐसा जवाब... बोला- अब क्या करूं
अरविंद केजरीवाल को राजनीति करते दस साल पहले पूरे हो गए, 10 फोटो में देखिए उनके पुराने रंग-ढंग