शहर में हर तरफ बदबू से लोग हुए बीमार, अधिकारी भी नहीं समझ पाए यह आ कहां से रही है

Published : Jul 01, 2022, 01:54 PM ISTUpdated : Jul 01, 2022, 02:22 PM IST
शहर में हर तरफ बदबू से लोग हुए बीमार, अधिकारी भी नहीं समझ पाए यह आ कहां से रही है

सार

बदबू के बीच एक मिनट भी खड़ा रहना मुश्किलभरा होता है। मगर एक शहर ऐसा भी है, जहां पूरी आबो-हवा में बदबू फैली है। लोग इस परेशानी से बीते 9 महीने से जूझ रहे हैं। 

नई दिल्ली। ब्रिटेन का वेस्ट मिडलैंड्स इन दिनों बड़ी मुसीबत से घिरा हुआ है। यहां बदबू की वजह से लोग परेशान हैं। मगर लोग समझ नहीं पा रहे कि यह बदबू आ कहां से रही है। कारण, जो भी हो मगर लोग इस बदबू की वजह से परेशान हो रहे हैं। शहर में बहुत से लोग बीमार हो रहे हैं। बदबू की वजह से पूरे शहर का कामकाज अटक सा गया है और लोगों की डेली लाइफ पर भी इसका असर पड़ रहा है। 

शहर में लोगों का कहना है कि बदबू की वजह से लोग उल्टियां कर रहे हैं। हालांकि, हैरानी वाली बात यह है कि बदबू एक या दो दिन नहीं बल्कि, बीते 9 महीने से आ रही है। शहर के लोगों का कहना है कि बदबू घर शहर में निकलने पर तो आती ही है, घर के अंदर जाने पर भी यह लगातार बनी रहती। बदूब की वजह से दिनभर उल्टी जैसा महसूस होता है और कई बार तो यह हो भी जाती है। 

 

बच्चों और बुजुर्गों की हालत सबसे खराब

लोगों का कहना है कि सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों की हालत खराब है। वे लगतार बीमार पड़ रहे हैं। लोग उल्टी कर रहे है। दस्त हो रही है। शरीर पर चकत्ते पड़ रहे हैं। खुजली हो रही है। कभी-कभी तो लोग बेहोश भी हो जाते हैं। शहर के लोगों का कहना है कि वे अपने घर की खिड़की और दरवाजे हमेशा बंद करके रखते हैं। बावजूद इसके बदबू घर में आ जाती है। वहीं, अधिकारी लोगों को इस समस्या से निजात दिलाने में लगे हुए हैं। वे हर कारखाने की पाइपें चेक कर रहे कि कहीं यह गैस लीकेज की वजह से तो नहीं है। इसके अलावा जगह-जगह जमा कूड़े और गंदे पानी को हटाया जा रहा। 

हटके में खबरें और भी हैं..

ये मॉडल नहीं ड्राइवर है, 3 करोड़ की ट्रक में सड़क पर निकलती है तब देखिए इसका ग्लैमरस अंदाज 

टीचर ने नशे में लड़के से किया रोमांस, प्रेग्नेंट हुई तो पता चला वह उसका स्टूडेंट रह चुका था 

इस शादी की जबरदस्त चर्चा, जानिए 18 साल की आलिया ने 61 साल के शमशाद से क्यों किया निकाह

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video