बेघर बॉडी बिल्डर से टिप मांगने पर रेस्टोरेंट मालिक की फजीहत

Published : May 01, 2025, 09:35 AM IST
बेघर बॉडी बिल्डर से टिप मांगने पर रेस्टोरेंट मालिक की फजीहत

सार

इलिनोइस के एक रेस्टोरेंट में बेघर बॉडी बिल्डर से टिप मांगने पर मालिक की सोशल मीडिया पर आलोचना हुई और पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

च्छा खाना खाने के बाद वेटर को टिप देना यूरोपियन कल्चर का हिस्सा है। लेकिन आजकल दुनिया बदल गई है। नौकरी और घर जैसी चीज़ें युवाओं के लिए सपना बनती जा रही हैं। इसकी वजह दुनिया की खराब आर्थिक स्थिति है।

हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक बेघर बॉडी बिल्डर ने इलिनोइस के एक रेस्टोरेंट में 17 डॉलर का खाना खाया। बिल 19.89 डॉलर आया, तो उसने 20 डॉलर दिए। लेकिन रेस्टोरेंट मालिक ने उससे टिप मांगी। वीडियो के साथ लिखा था कि मालिक ने खाने का 18% टिप मांगा। न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, रेस्टोरेंट मालिक का नाम केनी चाउ है और रेस्टोरेंट का नाम "टेबल टू स्टिक्स" है।

वीडियो में एक युवक टी-शर्ट पहने रेस्टोरेंट मालिक से पूछ रहा है कि वो उसे क्यों परेशान कर रहा है, जबकि उसने बिल चुका दिया है। लेकिन मालिक उसे भड़काने की कोशिश करता रहा। वीडियो वायरल होने पर मालिक की खूब आलोचना हुई। लोगों ने पूछा कि टिप मालिक का हक कब से हो गया? कुछ लोगों ने रेस्टोरेंट के बहिष्कार का आह्वान किया। इसके बाद रेस्टोरेंट मालिक केनी चाउ ने माफ़ी मांगी। उसने कहा कि उससे उस वक्त खुद पर काबू नहीं रहा। उसने युवक को खाना और माफ़ीनामा भेजने की बात कही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली