ये कौन सी डिश सर्व करने लग गया रेस्टोरेंट? नाम देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे लोग

Published : Dec 14, 2022, 10:38 AM ISTUpdated : Dec 14, 2022, 10:39 AM IST
ये कौन सी डिश सर्व करने लग गया रेस्टोरेंट? नाम देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे लोग

सार

आपने अबतक पनीर लबाबदार (Paneer Lababdar) डिश का नाम सुना होगा और खाया भी होगा, लेकिन इस डिश का नाम देखकर क्या कहेंगे?

ट्रेंडिंग डेस्क. आपने देखा होगा कि अक्सर कंप्यूटर या मोबाइल पर टाइपिंग करते वक्त कई बार स्पेलिंग ऑटोकरेक्ट (autocorrect) हो जाती है। इससे कई बार हमारा काफी समय बच जाता है तो कई बार ये ऑटोकरेक्ट परेशानी का सबब भी बन जाता है। इसकी वजह से कई शब्द इस तरह बदल जाते हैं कि अर्थ का अनर्थ हो जाता है। ऐसा ही एक वाक्या हुआ एक भारतीय रेस्टोरेंट में जिसकी फोटो एक सोशल मीडिया यूजर ने शेयर किया है।

मेन्यू देखकर हंसी नहीं रोक पा रहे लोग

आपने अबतक पनीर लबाबदार (Paneer Lababdar) डिश का नाम सुना होगा और खाया भी होगा पर लोग तब हंसी नहीं रोक पाए जब एक रेस्टोरेंट ने अपने मेन्यू में पनीर लैब्राडोर (Paneer Labrador) नाम दर्शा दिया। दरअसल लैब्राडोर डॉग की एक प्रजाति है। शायद पनीर लबाबदार का नाम टाइप करते वक्त स्पेलिंग ऑटोकरेक्ट की वजह से ये ब्लंडर मिस्टेक हुई होगी। इस तस्वीर को नंदिता अैयर नाम की यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया जिसपर जमकर मजेदार कमेंट्स आए।

लोगों ने किए ऐसे-ऐसे कमेंट्स

लोकप्रिय डिश पनीर लबाबदार की जगह पनीर लैब्राडोर देखकर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए। कुछ यूजर्स ने इस मजेदार बताया तो कुछ डॉग लवर्स ने इसे बकवास करार दिया। एक यूजर ने डिश का नाम देखकर लिखा, 'क्या आप चीन में तो नहीं हैं?' वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'चेक कर लीजिए कहीं ये नॉनवेज डिश तो नहीं है।' वहीं एक डॉग लवर ने लिखा, 'ये बिलकुल बकवास है।' इस पोस्ट को शेयर करते हुए नंदिता अैयर ने लिखा, 'ये हैं ऑटो करेक्शन के खतरे।'

यह भी पढ़ें : हार्ट अटैक से जमीन पर गिरे शख्स की महिला पुलिसकर्मी ने ऐसे बचाई जान, गृहमंत्री ने की तारीफ

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

शादी से सिर्फ 2 घंटे पहले दुल्हन ने पूरी की अपनी आखिरी इच्छा-वीडियो हो रहा वायरल
CCTV में कैद हुई नौकरानी की गंदी हरकत, घरवालों की उड़ाई नींद,