सार
सोमवार को गोले के मंदिर रोड से गुजर रहे एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया और वह गश खाकर वहीं गिर पड़ा। इस दौरान चौराहे पर सूबेदार सोनम तैनात थीं।
ट्रेंडिंग डेस्क. ग्वालियर पुलिस में सूबेदार के पद पर पदस्थ सोनम पाराशर की पूरे देश में तारीफ हाे रही है। सोनम ने ग्वालियर में एक 61 वर्षीय शख्स की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। दरअसल, सोमवार को गोले के मंदिर रोड से गुजर रहे एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया और वह गश खाकर वहीं गिर पड़ा। इस दौरान चौराहे पर सूबेदार सोनम तैनात थीं, जिन्होंने बिना देर किए पीड़ित व्यक्ति को सीपीआर (CPR) देना शुरू कर दिया।
सीपीआर देकर अस्पताल पहुंचाया
सड़क पर गिरे व्यक्ति की पहचान 61 वर्षीय अनिल उपाध्याय के रूप में हुई। सोनम समझ समझ गईं कि उन्हें माइनर अटैक आया है। इसलिए उन्होंने अनिल के सीने पर लगातार पुश करते हुए सीपीआर देना शुरू कर दिया, जिससे उनके शरीर में खून व ऑक्सीजन का बहाव न रुके। इसी बीच उन्होंने डायल 100 से मदद भी बुला ली, जिससे अनिल को अस्पताल ले जाया गया और उनकी जान बच गई। अनिल अब खतरे से बाहर हैं।
गृहमंत्री ने वीडियो कॉल पर की तारीफ
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सूबेदार सोनम पाराशर को वीडियो कॉल कर हौसला अफजाई की। वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग सोनम की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वहीं सोनम ने बताया कि उन्हें सीपीआर की ट्रेनिंग पुलिस प्रशिक्षण के दौरान मिली थी। सोनम ने कहा कि उन्हें खुशी है कि उनकी वजह से एक व्यक्ति की जान बच गई। वहीं पीड़ित अनिल उपाध्याय के बेटे डॉ.अमित उपाध्याय ने सोनम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा सोनम ने बिना देर किए उनके पिता की मदद की, जिससे उनकी जान बच गई। देखें वीडियो...
यह भी पढ़ें : दूल्हे की आरती उतार रही दुल्हन स्टेज के सामने का मंजर देख अचानक रोने लगी-देखें VIDEO
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...