अब नहीं खानी पड़ेगी बीवी की डांट, IFS ऑफिसर से सीखें सब्जी खरीदने की ट्रिक

Published : Sep 16, 2024, 07:43 PM ISTUpdated : Sep 16, 2024, 10:04 PM IST
 IFS VEGE

सार

एक रिटायर IFS अधिकारी ने अपनी पत्नी द्वारा बनाई गई सब्जी खरीदने की लिस्ट शेयर की, जिसमें हर सब्जी के चित्र के साथ टिप्स भी लिखे थे। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गई और लोगों ने मजेदार कमेंट्स किए।

सब्जी वाला वायरल पोस्ट। दुनिया में कोई भी इंसान खासकर अगर वो किसी का पति हो तो वो अपनी बीवी की हर डिमांड पूरी करने की कोशिश में रहता है। वो चाहता है कि उसकी पत्नी जो भी कहे उसे उसका सही से पालन करें। हालांकि, कभी-कभी ऐसी चीजें भी पतियों के साथ हो जाती है, जिससे उन्हें भी अजीब लगता है या फिर काफी अनोखा लगता है। कुछ ऐसा ही एक वाक्या एक रिटायर भारतीय विदेश सेवा (IFS) अधिकारी मोहन परगैन के साथ हुआ। उनका एक मजेदार पोस्ट एक्स पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी पत्नी द्वारा बाजार से सब्जियां खरीदने के लिए बनाए गए एक नोट्स को शेयर कर रहे हैं। उनकी वाइफ ने लिस्ट में हर सब्जी का नाम उसके चित्र के साथ पेश करते हुए जरूरी टिप्स लिखे हैं। जैसे कौन-सी सब्जी कैसे खरीदनी है। कितने बड़े होने चाहिए। कैसे रंग का होना चाहिए। इस मजेदार फोटो को पोस्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गई।

पत्नी द्वारा लिखे गए टिप्स में कई जरूरी बिंदु शामिल किए गए है। जिसमें पीले और लाल रंग के मिले हुए टमाटरों का चयन करना, साथ ही ढीले या छेद वाले टमाटरों से बचने की सख्त चेतावनी दी गई है। आलू मिडियम साइज को होना चाहिए, मेथी के पत्तों में कोई छेद नहीं होना चाहिए। मिर्च लंबी होनी चाहिए न की मुड़ी हुई। इसके अलावा पालक साग के लिए भी खास निर्देश लिखे गए थे।

फोटो पर लोगों ने किए मजेदार कमेंट

फोटो को शेयर करते हुए पति ने लिखा कि सब्जियों के लिए बाजार जाते समय मेरी पत्नी ने मुझे लिस्ट दिया है। जिसे गाइड के तौर पर इस्तेमाल करना है। कई यूजर ने मजेदार कमेंट भी किए हैं। एक ने लिखा कि सब्जियों की तो मिल गई। मुझे फलों को लेकर गाइड चाहिए। जिससे पता चल सके कि कैसे फ्रूट्स खरीदने चाहिए। एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि ये कोई धार्मिक किताब का अंश में अगर इसमें से कुछ भी गलत होने पर मुझे डर लगेगा।

ये भी पढ़ें: Viral Video: भाभी की बीड़ी ने लगाई ऐसी आग, धुआं-धुआं हुआ इंस्टाग्राम

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar में कौन किस पर भारी, R Madhavan ने अक्षय खन्ना को दिखाया आइना
विदाउट हेलमेट शख्स का क्यों कुछ नहीं कर पाई यातायात पुलिस, स्टील बर्ड कंपनी ने दिया बड़ा ऑफर