गली में दौड़ा ख़तरनाक गैंडा! वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

Published : Nov 15, 2024, 04:20 PM IST
गली में दौड़ा ख़तरनाक गैंडा! वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

सार

असम के एक शहर में गैंडे ने मचाई तबाही, बाइक सवार पर किया हमला। वीडियो देखकर लोगों की रूह काँप उठी।

केरल में जंगली जानवरों की समस्याओं में मुख्य रूप से जंगली सूअर और हाथी परेशानी का सबब बनते हैं। वहीं, बाघ और तेंदुए वायनाड क्षेत्र को समस्याग्रस्त बना देते हैं। लेकिन, अगर आपकी गली में एक गैंडा घुस आए तो? गैंडे का रूप ही देखने वालों में एक साथ डर और आश्चर्य भर देता है। ये बेहद खतरनाक जानवरों में से एक हैं। राष्ट्रीय उद्यानों में भी सफारी के दौरान गैंडा दिखने पर आगे की यात्रा बेहद सावधानी से की जाती है। इनके अप्रत्याशित हमले और ताकत ही इस सावधानी का कारण हैं। 

लेकिन अगर ऐसी सुरक्षा के बिना किसी शहर या गली में गैंडा घुस आए तो? इंस्टाग्राम यूजर जनाक बासनेट द्वारा शेयर किए गए वीडियो में यही नजारा था। सड़क पर घूम रहे गैंडे ने अपने सामने आने वाले सभी लोगों पर हमला किया। झाड़ियों से निकलकर सड़क पर आए गैंडे ने सबसे पहले एक बाइक सवार पर हमला किया। बाइक से उतरकर भागे उस शख्स का गैंडा पीछा करता रहा।  इस दौरान बाकी लोग डरकर चीखते-चिल्लाते भागते नजर आ रहे हैं। बाइक सवार झाड़ियों में छिप जाता है, तो गैंडा फिर सड़क पर गिरी बाइक की तरफ दौड़ता है। 

 

यह घटना असम के मोरीगांव जिले के पोबितोरा वन्यजीव अभयारण्य के पास के एक छोटे से शहर में हुई थी। गैंडे के हमले में असम में एक बाइक सवार की मौत हो गई। न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में दिख रहा बाइक सवार कामरूप मेट्रोपॉलिटन जिले का 37 वर्षीय सद्दाम हुसैन था। इस वीडियो को अब तक दो करोड़ चौहत्तर लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो को आठ लाख से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं। कई लोग वीडियो के नीचे अपनी राय देने के लिए जमा हुए। एक कमेंट में लिखा था, "कैमरामैन कभी नहीं मरेगा।" वहीं दूसरे दर्शक ने लिखा, "वीडियो जान से ज्यादा जरूरी है।" 2800 किलोग्राम तक वजन वाले गैंडे 55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकते हैं।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी