रेलवे स्टेशन पर सांप ! फैलाया ऐसा फन की देखते रह सब, Watch Video

भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशन और रिहायशी इलाके में विशालकाय कोबरा निकलने से दहशत फैल गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई, जबकि रेस्क्यू टीम ने सांप को सुरक्षित पकड़ लिया।

Rupesh Sahu | Published : Sep 22, 2024 8:13 AM IST / Updated: Sep 22 2024, 02:14 PM IST

वायरल न्यूज, rishikesh railway station king cobra appearance । सांप का नाम सुनते ही शरीर में सिहरन सी दौड़ जाती है। वहीं कहीं साक्षात सामना हो जाए तो जान ही सूख जाती है। सापों में किंग कोबरा को बेहद खतरनाक माना जाता है, कहते हैं इसका काटा पानी नहीं मांगता है। वहीं ये पब्लिक प्लेस पर फन उठाए दिख जाए तो यहां मौजूद लोगों की क्या हालत होती है, इसे समझा जा सकता है। यहां हम आपको ऐसी दो घटनाओं के बारे में बता रहे हैं, जहां भीड़भाड़ वाले इलाके में कोबरा ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई ।

रेलवे प्लेटफॉर्म पर सांप को देख मची अफरा तफरी

Latest Videos

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के एक हालिया वीडियो में दिखाया गया है। प्लेटफॉर्म पर एक छह फुट लंबा सांप निकला, जिससे ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री चौंक गए। इतने भीड़-भाड़ वाले इलाके में इस खौफनाक नजारे ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच काफी चिंता पैदा कर दी है।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें कई पैसेंजर सांप को प्लेटफॉर्म पर रेंगते देख यहां वहां भाग रहे हैं। कई लोग अपना बैग छोड़कर सेफ साइड पहुंच गए। वहीं बैकग्राउंड में सांप से अलर्ट करने बारे में लोगों के चिल्लाने की आवाजें भी आ रहीं थीं । सांप की प्लेटफॉर्म पर मौजूदगी ने यात्रियों को चौंका दिया, हालांकि इस वीडियो में दखा जा सकता है कि सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया ।

 

 

12 फीट लंबा सांप देख खौफ में दिखे लोग

वहीं एक अन्य घटना में 12 फीट लंबा सांप रिहायशी इलाके में घुस गया । जिससे यहां दहशत फैल गई. रेस्क्यू टीम ने आकर इसे पेड़ पर ट्रिक लगाकर अपने कब्जे में किया । वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, एक भयंकर सांप पेड़ पर चढ़ा हुआ है। इसे देखकर कोई भी खौफ खा सकता है। वहीं टीम ने पूरी सर्तकता से इसे पकड़कर जंगल में छोड़ दिया । 

 

 


दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, नेटीजन्स ने सांपों से अलर्ट की सलाह लोगों को दी है। वहीं सांप को रेस्क्यू करने वाली टीम को थैंक्स कहा है।  

ये भी पढ़ें - 

अयोध्या में 'चमत्कार' : क्या भगवान विष्णु ने गोकर्ण के रुप में लिया अवतार ?

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई