रोबोट की बगावत! घर में गालियां बकने लगे वैक्यूम क्लीनर

अमेरिका में रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर हैक होकर गालियां देने लगे! इकोवैक्स के डीबोट एक्स मॉडल में सुरक्षा खामी का खुलासा हुआ, जिससे हैकर्स घरों में घुसपैठ कर रहे हैं।

rohan salodkar | Published : Oct 17, 2024 4:19 AM IST / Updated: Oct 17 2024, 09:50 AM IST

सोचिए, अगर आपके घर का रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर अचानक आपको गालियां देने लगे तो क्या होगा? सुनने में अजीब लगता है, लेकिन अमेरिका के कई घरों में ऐसा हुआ है। एक ब्रांड के वैक्यूम क्लीनर को हैक कर लिया गया, जिससे वे अजीब व्यवहार करने लगे। इकोवैक्स के डीबोट एक्स मॉडल वाले क्लीनर में यह समस्या देखी गई। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कैमरा और स्पीकर वाले इन रोबोट्स से जुड़े खतरे इस घटना से साफ हो गए हैं। 

मिनेसोटा के वकील डैनियल स्वेन्सन भी इस अजीबोगरीब हमले का शिकार हुए। उन्होंने बताया कि वैक्यूम क्लीनर से रेडियो सिग्नल जैसी अजीब आवाजें आने लगीं और रीसेट करने पर गालियां शुरू हो गईं।

Latest Videos

साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने पहले ही Ecovacs के Deebot X2 मॉडल की सुरक्षा खामियों के बारे में चेतावनी दी थी। कंपनी इन खामियों को दूर करने में नाकाम रही। हैकर्स ने "क्रेडेंशियल स्टफिंग" नामक तरीके का इस्तेमाल किया, जिसमें वेबसाइट्स से चुराए गए पुराने पासवर्ड्स से डिजिटल उपकरणों तक पहुँच बनाई जाती है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन उपकरणों के जरिए हैकर्स उन पर नियंत्रण कर सकते हैं और सुरक्षा खामियों का फायदा उठाकर मालिकों की जासूसी या गालियां देने जैसे काम कर सकते हैं। स्मार्ट होम उपकरणों में बढ़ती साइबर सुरक्षा खामियों की ओर यह घटना ध्यान दिलाती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

करवाचौथ पर बन रहा 5 राजयोग, 5 राशियों की महिलाओं के लिए होगा लकी । Karwa Chauth 2024
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी सरकार, 13 मंत्रियों ने ली शपथ, दलित-जाट और OBC सब खुश
Haryana New CM: शपथ से पहले नायब सिंह सैनी का बयान #Shorts
डॉक्टर ने सांसद को दो टूक कहा- नेतागिरी बाहर करो...और इससे बाद... #Shorts
नेतागिरी बाहर दिखाओ...डॉ. ने लगा दी सांसद जी की क्लास #Shorts #uttarpradesh