कबाड़ी वाले संग लड़की का Romance ! दिलकश अदाएं देख लोग हैरान, बोले- OMG ये तो...

Published : Sep 16, 2024, 12:41 PM IST
viral video

सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की कबाड़ी रिक्शा पर रोमांस करती दिख रही है। इस क्लिप पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं।

वायरल न्यूज, romance with rickshaw puller viral video । एक्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस की तरह नजर आ रही एक लड़की कबाड़ी वाले से रोमांस करती दिख रही है। वहीं क्लिप पर रिएक्ट करते हुए कुछ लोगों ने इस अल्ट्रा मॉडर्न लड़की ( ultra modern girl ) की क्लास लगा दी है।

सोशल मीडिया  पर वायरल होने की सनक
सोशल मीडिया पर हिट्स पाने के लिए लो क्या कुछ नहीं कर रहे । एक जमाना हुआ करता था जब लोग अलग-अलग तरह का स्वांग रचाते थे। वे डिफरेंट गेटअप ( जैसे लड़के लड़कियों की वेशभूषा) में घर-घर पर दस्तक देते थे। इसके बाद रुपया - दो रुपया लेकर चले जाते थे। लेकिन अब दौर मॉडर्न है तो स्वांग रचाने वालों की दुनिया और कमाई करने का तरीका बदल गया है। अब लोग ट्रेनों, फुटपाथ, मंदिर, बाजार में ऊंटपटांग हरकतें करके लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचते हैं।

साइकिल रिक्शा वाले के साथ रोमांस करती दिखी एक्ट्रेस ! 

@Nishantjournali एक्स अकाउंट पर शेयर की गई क्लिप में देखा जा सकता है कि साइकिल रिक्शा के डंडे पर वेस्टर्न कपड़े पहनी युवती अपनी अदाएं दिखा रही है। दरअसल ये एक कबाड़ी रिक्शा है, जिसके पीछे तरफ सामान लदा हुआ है। वहीं लड़की जिस शख्स के साथ रोमांस करती दिख रही है, वो असली कबाड़ी है। लड़की एक रीजनल लैंग्वेज के गाने पर थिरक रही है। वो कभी रिक्शेवाले के करीब जाती है, तो कभी उसे रिझाती है। वहीं रिक्शावाला मूकदर्शक बना रिक्शा खींचने में जुटा हुआ है। ये रील सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

 

 

रिक्शेवाले से लोगों ने जताई हमदर्दी

वायरल वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- लाइफ में पहली बार कबाड़ी को आनंद आया है, तो लेने दो मजे । वहीं दूसरे ने कहा- माफ कर दीजिए बेचारे दोनों गरीब हैं एक गरीब की वजह से दूसरे गरीब का भला हो रहा है । तीसरे यूजर ने लिखा- और कल को रिक्शा वाले का मूड बदल गया फिर क्या होगा।

ये भी पढ़ें-

जूते उतारने के नाम पर महाभारत! देखें हॉस्पिटल से जुड़े क्लेश का Viral Video

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

जब बर्तन में फंस गया कुत्ते का सिर, जबरदस्त वायरल हो रहा 11 सेकंड का वीडियो
आवाज कांपी-भर आईं आंखें, जब ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय को पता चली केक की असली कहानी