सार

भावनगर के एक अस्पताल में जूते उतारने की बात पर एक युवक ने जमकर हंगामा किया और स्टाफ के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Hospital Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर आए दिन ऐसी वीडियो देखने को मिल जाती है। जब कोई इंसान किसी जगह पर लड़ने झगड़ने लग जाता है। वो भी महज छोटी सी बात पर। अगर उन्हें सही चीद भी बताई जाती है तो वो उसे गलत समझ बैठता है और जाने-अनजाने में ऐसी मुसीबत मोल ले लेता, जिसका पता उसे तब चलता है। जब उसे उसकी सजा मिलती है। कुछ ऐसा ही एक नासमझी भरा मामला गुजरात के भावनगर जिले के सीहोर में एक निजी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में देखने को मिला। जब महिला मरीज के साथ एक युवक को वार्ड बॉय ने सिर्फ जूता खोल कर अंदर रहने को बोला तो वो भड़क उठा और मारपीट करने लगा।

सोशल मीडिया पर घटना से जुड़ा वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि शुरुआत में मरीज को रिश्तेदार पेसेंट से बात करता रहता है और एक महिला नर्स कुछ काम करते रहती है। तभी अंदर एक वार्ड बॉय घुसता है और मरीज के साथ खड़े युवक और अन्य लोगों को बिना जूते के वार्ड में खड़ा रहने को कहता है। बस फिर क्या इतना सुनते है। वहां मौजूद सभी लोग हॉस्पिटल के कर्मचारी टूट पड़ते हैं और उसकी तबीयत से धुनाई कर देते हैं। इस दौरान बेड पर लेटी महिला भी बीच-बचाव के लिए कूद पड़ती है। लेकिन युवक कुछ नहीं सुनते हैं। लगातार मारना जारी रखते हैं। एक पल में चारों तरफ शोर गूंजने लगता है।

 

 

वायरल वीडियो को अब तक 45 हजार व्यूज

वायरल वीडियो को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh ने पोस्ट किया है। जिसे अभी तक 630 लाइक्स मिल चुके हैं। इसके अलावा अब तक 45 हजार बार देखा जा चुका है। वहीं कई लोगों ने प्रतिक्रिया भी दिया है। एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि क्या कोई स्पेशल प्रोटोकॉल है चप्पल या जूता खोलने की। अगर है तो पालन करना चाहिए। मुझे दुख है कि एक इंसान छोटी से बात को लेकर हिंसा पर उतारू हो गया। दूसरे यूजर ने तो हॉस्पिटल की तुलना बिग बॉस से कर दी। तीसरे यूजर ने तो ये तक कह दिया कि बताओ इलाज करवाने के लिए पहुंचे थे अब खुद भर्ती होना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: मेमना बना बब्बर शेर! हुआ कुछ ऐसा की दुम दबाकर भागा, Video देख नहीं रुकेगी हंसी