सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अपने फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट का खुलासा किया है। सारा ने कहा कि तकनीक के गलत इस्तेमाल से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
Sara Tendulkar Fake X Account. हाल ही में पूरे देश में डीपफेक को लेकर बहस छिड़ गई है। अब इसमें सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी शामिल हो गई हैं। सारा ने अपने फर्जी एक्स अकाउंट का खुलासा करते हुए कहा कि तकनीकी का दुरपयोग जिस तरह से बढ़ रहा है, यह आने वाले समय में लोगों के लिए बड़ी समस्या का कारण बन सकता है। शॉकिंग बात यह है कि सारा के असली एक्स अकॉउंट पर करीब 1.5 लाख फॉलोवर्स हैं, जबकि फेक अकॉउंट पर 2.6 लाख फॉलोवर्स हैं। सारा ने अपनी चिंता शेयर करते हुए लिखा कि डीपफेक वास्तविकता से कोसों दूर है। लोग इस तरह किसी की भी तस्वीरों से छेड़छाड़ करके गलत चीजें सर्कुलेट कर रहे हैं।
सारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया मैसेज
सारा तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मैसेज शेयर किया। हालांकि कुछ ही देर बाद न जाने क्यों वह मैसेज हटा दिया गया। उस मैसेज में सारा ने सोशल मीडिया पर गलत तरीके से अपनी तस्वीर डालने और मिसयूज को लेकर चिंता जताई थी। सारा ने कहा कि सोशल मीडिया पर मनोरंजन से ज्यादा सच्चाई की जरूरत है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट के बारे में भी जानकारी दी। सारा ने बताया कि उनके नाम से एक्स पर फर्जी अकाउंट बना दिया गया है। इसके हजारों फॉलोवर्स भी हैं। इस अकाउंट को चलाने वाला यूजर अक्सर उनकी फोटो, वीडियो और यहां तक कि कथित ब्वॉयफ्रेंड शुभमन गिल के साथ तस्वीरें भी शेयर करता है। सारा ने कहा कि इससे इंटरनेट पर अफवाहों को हवा मिलती है और लोगों की इमेज खराब होती है।
सोशल मीडिया को लेकर सारा ने क्या कहा
सारा तेंदुलकर ने कहा कि सोशल मीडिया हम सभी के लिए अपनी खुशियां शेयर करने, दुख जताने और रोजाना की गतिविधियां शेयर करने का अच्छा प्लेटफार्म है। लेकिन इस तकनीक का दुरुपयोग अब चिंता का विषय बन चुका है। फर्जी चीजें हमें सच्चाई से दूर ले जाती हैं। मेरी भी डीपफेक तस्वीरें शेयर कर दी गईं, जो कि वास्तविकता से कोसों दूर है। सारा ने अपने फर्जी एक्स अकाउंट को लेकर भी लोगों को आगाह किया है और कहा- यह भ्रामक तरीके से जीचों को शेयर करता है, जो कहीं से भी अच्छा नहीं है।
यह भी पढ़ें
हरभजन सिंह ने किया ट्वीट, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और परिवार को ट्रोल करना बंद करें