हेलीकॉप्टर में बैठकर देखिए ICC वर्ल्ड कप का फाइनल मैच, जानें कौन दे रहा ऑफर?

Published : Nov 18, 2023, 03:19 PM ISTUpdated : Nov 19, 2023, 06:47 AM IST
World Cup Final

सार

क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच को लेकर हर किसी का उत्साह देखते ही बन रहा है। क्रिकेट फैंस ने फाइनल मुकाबला देखने के लिए अपने ढंग से तैयारियां की हैं। इस बीच इससे जुड़े तमाम तरह के मजेदार पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

वायरल डेस्क : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार दोपहर अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है। फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा है। हर कोई भारत की जीत की दुआ कर रहा है। अहमदाबाद पहुंचने का भी सिलसिला शुरू हो गया है। क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच (ICC World Cup 2023 Final) देखने के लिए हर किसी ने अपने ढंग से तैयारियां की हैं। इस बीच इससे जुड़े तमाम तरह के पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सामने आया है, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरह खींचा है।

हेलीकॉप्टर से देखिए वर्ल्ड कप फाइनल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक शख्स ने वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच हेलीकॉप्टर से देखने का ऑफर दिया है। बहुत कम ही समय में यह पोस्ट काफी वायरल हुआ है। इस पोस्ट में उस शख्स ने लिखा है- 'अगर कोई हेलीकॉप्टर से वर्ल्ड कप फाइनल देखना चाहता है तो हमारे साथ चल रहा है। मैं दो ऐसे लोगों की तलाश कर रहा हूं। हम BLR एयरपोर्ट से अहमदाबाद के लिए उड़ान भरेंगे। इसके बाद वहां नाश्ता होगा और फिर मैच देखकर घर वापस आ जाएंगे।' इस पोस्ट के अंत में उस शख्स ने मजाक करते हुए लिखा है- 'अगर आप भी मैच देखने में दिलचस्पी रखते हैं तो मैसेज करें लेकिन शर्त ये है कि आपके पास अपना हेलीकॉप्टर और फाइनल मैच का टिकट भी हो, वरना हम वहां कैसे जाएंगे?'

 

 

कहां से आया ये मैसेज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @ayushpranav3 नाम की आईडी से ये मजेदार पोस्ट शेयर किया गया है।अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं। बड़ी संख्या में लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है और अपना-अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

मजेदार पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़

इस मजेदार पोस्ट पर कमेंट्स भी दमदार आ रहे हैं। यूजर्स खूब चुटकी ले रहे हैं। एक यूजन ने लिखा-'मैं तो हेलीकॉप्टर और टिकट दोनों का इंतजाम कर सकता हूं लेकिन क्या आप स्टेडियम में पार्किंग का अरेंजमेंट कर सकते हैं?' वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'सबकुछ बिल्कुल सही चल रहा था लेकिन लास्ट में तुमने धोखा दे दिया मेरे भाई।'

इसे भी पढ़ें

वर्ल्ड कप फाइनल 2023: हर सेकेंड विज्ञापन का रेट 3.5 लाख, टूटा रिकॉर्ड

 

हर ब्रांड्स की पहली पसंद मोहम्मद शमी, मुंह मांगी फीस देने को तैयार !

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली