दिल्ली मेट्रो में सरदार- सरदारनी का हाई वोल्टेज ड्रामा ! लोग बोले- रेट बढ़ाओ

Published : Aug 20, 2024, 12:06 PM ISTUpdated : Aug 20, 2024, 01:00 PM IST
delhi metro

सार

दिल्ली मेट्रो में एक सरदारजी और सरदारनी के बीच जमकर बहस हुई। आमने-सामने बैठे इस दोनों के बीच कहासुनी किस बात पर हुई यह तो पता नहीं चला, लेकिन विवाद ने देखते ही देखते तूल पकड़ लिया।

वायरल न्यूज, sardar argument in delhi metro video goes viral on social media । दिल्ली मेट्रो में हर दिन और हर समय कोई ना कोई बवाल मचा रहता है। इस बार एक सरदारजी और सरदारनी के बीच तूतू मैं-मैं हो गई । दोनों मेट्रो में आमने - सामने बैठे हुए थे। लड़ाई कहां से शुरु हुई ये तो नजर नहीं आया,लेकिन दोनों आपस में रिश्तेदार या पड़ोसी तो जरुर हैं।

जब सामने आ गए सरदार- सरदारनी

दिल्ली मेट्रो सफर के साथ अपने मन की खुन्नस निकालने का जरिया जा रहा है । कई लोगों ने इसे अपनी कला निखारने का मंच बना लिया है। वहीं रील क्रिएटर के लिए तो ये सबसे फेवरेट लोकेशन बन चुकी है। इसमें आए दिन विवाद के वीडियो वायरल होते रहते हैं। इस बार एक सरदार जी और सरदारनी के बीच पंजाबी में खूब बहसबाजी हुई। बात कहां से शुरु हुई इसके बारे में तो कोई डिटेल नहीं मिली, लेकिन इतना जरुर है कि सरदारजी को अपने सामने बैठी महिला की कोई बात पसंद नहीं आई। वे उसे लगातार नसीहत दे रहे थे। इस बीच सरदारनी का पारा चढ़ गया ।


 

 

सोशल मीडिया यूजर्स ने की ऐसी-ऐसी डिमांड 

gharkekalesh2 के इंस्टाग्राम अकाउंट पर वायरल इस वीडियो पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा- दिल्ली मेट्रो फुल टू एंटरटेनमेंट का अड्डा बन गया है। वहीं दूसरे ने सरकार से मांग की, अब तो इसकी टिकट के रेट बढाए जाने चाहिए,इसमें मनरंजन कर भी ऐड करने का जरुरत है। वहीं एक नेटीजन्स ने कहा- शिट भाई, पिटाई तो हुई नहीं, फाइटिंग के चक्कर में पूरी वीडियो देख डाली, थोड़ा ट्विस्ट तो बनता था भाई। 

ये भी पढ़ें- 

Video Viral : डरने का नहीं, भाई है साथ, ऐसी दिलेरी ने जीता लोगों का दिल

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो