भयानक तूफान Biparjoy का अंतरिक्ष से दिखा शैतानी रूप, एस्ट्रोनॉट ने शेयर की तस्वीर

Published : Jun 14, 2023, 05:16 PM ISTUpdated : Jun 14, 2023, 06:14 PM IST
biparjoy pics from space

सार

इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन से एस्ट्रोनॉट सुल्तान अलनियादी ने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया।

ट्रेंडिंग डेस्क. गुजरात के करीब पहुंचा भयानक चक्रवात 'बिपरजॉय' देश ही नहीं पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस खतरनाक चक्रवात की वजह से गुजरात के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी है। सौराष्ट्र और कच्छ तटों से लगे सभी इलाके खाले कराए जा चुके हैं क्योंकि यहां हवा की रफ्तार 150kmph तक है। इसी बीच इस तूफान की अंतरिक्ष से तस्वीरें ली गई हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये कितना खतरनाक है।

15 जून को तबाही लाएगा बिपरजॉय

इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन से एस्ट्रोनॉट सुल्तान अलनियादी ने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि साइक्लोन कैसे अरब सागर के ऊपर विकराल रूप लिया हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार अभी बिपरजॉय जखाऊ पोर्ट से लगभग 250 किलोमीटर दूर है। यह 15 जून की शाम तक तटीय इलाकों से टकराएगा, जिससे भयानक तबाही हो सकती है।

 

राजस्थान पर भी पड़ेगा बिपरजॉय का असर

मौसम विभाग के मुताबिक कच्छ, सौराष्ट्र को पार करने के बाद चक्रवात बिपरजॉय का प्रभाव राजस्थान में देखने को मिलेगा। यह 16 जून तक यहां असर करेगा और इसके बाद 17, 18 और 19 जून को दक्षिण हरियाणा में बारिश होगी। हालांकि, तबतक बिपरजॉय की रफ्तार धीमी पड़ जाएगी।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका