मंगलवार सुबह से चल रही छापेमारी के बाद जब ईडी ने मंत्री को गिरफ्तार किया तो वे कार में लेटकर फूट-फूटकर रोने लगे। मंत्री के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ट्रेंडिंग डेस्क. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार देर रात्र तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी (V Senthil Balaji) को गिरफ्तार कर लिया। मंगलवार सुबह से चल रही छापेमारी के बाद जब ईडी ने मंत्री को गिरफ्तार किया तो वे कार में लेटकर फूट-फूटकर रोने लगे। मंत्री के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वहीं बताया जा रहा है कि ED द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद मंत्री वी सेंथिल बालाजी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें जांच के लिए चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। देखें वीडियो…
किस मामले में की ED ने छापेमारी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'कैश फॉर जॉब्स घोटाले' में पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस व एंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ईडी) को जांच की अनुमति दी थी। इसके बाद धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत तमिलनाडु के बिजली मंत्री के घर की तलाशी ली गई थी। इस मामले में बिजली मंत्री सेंथिल के करीबियों के घर पर भी छापेमारी की गई है और कई जरूरी सबूत जुटाए गए हैं।
यह भी देखें : बहते झरने के बीच सुरंग में घुसा शख्स, दोस्तों के सामने ही कहीं हो गया गायब, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो