Funny Video : ऐसा मजाक कहीं जान न ले ले, जंगली इलाके से गुजर रहा था शख्स तभी हुआ कुछ ऐसा

Published : Apr 23, 2023, 06:31 PM IST
scary spider prank

सार

कई बार तो प्रैंक इतने खतरनाक होते हैं कि सामने वाले व्यक्ति को हार्ट अटैक ही आ जाए। ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स जंगली इलाके से गुजरता हुआ नजर आता है। तभी दूसरा शख्स उसपर बड़ी सी मकड़ी की डमी डाल देता है।

वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर आपने कई प्रैंक वीडियोज देखे होंगे, कई काफी मजेदार होते हैं तो कई काफी डरावने। कई बार तो प्रैंक इतने खतरनाक होते हैं कि सामने वाले व्यक्ति को हार्ट अटैक ही आ जाए। ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स जंगली इलाके से गुजरता हुआ नजर आता है। तभी दूसरा शख्स प्रैंक करने के लिए उसपर बड़ी सी मकड़ी की डमी डाल देता है। डमी से वो शख्स इतना डर जाता है कि कई गार गिरता-पड़ता हुआ भागता है। इस वीडियो को ट्विटर पर @StrangestMedia नाम के पेज से शेयर किया गया, जिसे 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। देखें वीडियो…

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका