कई बार तो प्रैंक इतने खतरनाक होते हैं कि सामने वाले व्यक्ति को हार्ट अटैक ही आ जाए। ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स जंगली इलाके से गुजरता हुआ नजर आता है। तभी दूसरा शख्स उसपर बड़ी सी मकड़ी की डमी डाल देता है।
वायरल डेस्क. सोशल मीडिया पर आपने कई प्रैंक वीडियोज देखे होंगे, कई काफी मजेदार होते हैं तो कई काफी डरावने। कई बार तो प्रैंक इतने खतरनाक होते हैं कि सामने वाले व्यक्ति को हार्ट अटैक ही आ जाए। ट्विटर पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स जंगली इलाके से गुजरता हुआ नजर आता है। तभी दूसरा शख्स प्रैंक करने के लिए उसपर बड़ी सी मकड़ी की डमी डाल देता है। डमी से वो शख्स इतना डर जाता है कि कई गार गिरता-पड़ता हुआ भागता है। इस वीडियो को ट्विटर पर @StrangestMedia नाम के पेज से शेयर किया गया, जिसे 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। देखें वीडियो…