ट्रेन के साथ सेल्फी लेने का भयानक अंजाम, फिर वायरल हो रहा दिल दहला देने वाला वीडियो

Published : May 02, 2023, 05:44 PM ISTUpdated : May 03, 2023, 01:28 AM IST
Viral video boy hit by train

सार

वायरल वीडियो में युवक सेल्फी कैमरे से वीडियो बनाता नजर आता है। उसे अंदाजा नहीं होता कि वह ट्रैक के कितने करीब खड़ा है। तभी ट्रेन आ जाती है।

वायरल डेस्क. ट्रेन के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में हुए कई हादसों के वीडियो आपने देखे होंगे। सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक एक ब्रॉड गेज पर चलने वाली ट्रेन के साथ सेल्फी वीडियो बनाने के चक्कर में हादसे का शिकार हो जाता है। जब हमने इस वीडियो को रिवर्स सर्च किया तो पता चला कि ये घटना 2018 की है।

ट्रेन की टक्कर लगते ही हुआ ये अंजाम

वायरल वीडियो में युवक सेल्फी कैमरे से वीडियो बनाता नजर आता है। उसे अंदाजा नहीं होता कि वह ट्रैक के कितने करीब खड़ा है। तभी ट्रेन आ जाती है और इंजन से उसे जोरदार टक्कर लगती है। टक्कर इतरी जबर्दस्त होती है कि युवक कई फीट दूर जाकर गिरता है। हमने रिवर्स सर्च में पाया कि ये घटना तेलंगाना में जनवरी 2018 में घटी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक वारंगल का रहने वाला था और उसका नाम टी शिवा है।

क्या हुआ युवक के साथ?

ट्रेन की टक्कर लगने के बाद युवक के बदन की कई हड्डियां टूट गईं, किस्मत से उसकी जान बच गई। आरपीएफ की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया था कि युवक पेशे से जिम ट्रेनर था। सेल्फी वीडियो के दौरान युवक के दोस्त भी उसके साथ थे। ट्रेन को आता देख उसके दोस्तों ने उसे चेताया भी था पर वह नहीं माना। वहीं ट्रेन ड्राइवर ने भी उसे हॉर्न बजाकर साइड हटने का इशारा किया था। इस घटना पर आरपीएफ ने उसके विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जुर्माना भी ठोका था। देखें वीडियो…

 

 

यह भी देखें : सड़क पार कर रही लड़की की जान के पीछे पड़ी भेड़, सामने आया ये खौफनाक वीडियो

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़