मां को पिस्टल अड़ाकर लूटने लगा चोर, बिना डरे बदमाश से भिड़ी 8 साल की स्कूली छात्रा 

Published : Nov 11, 2022, 05:18 PM IST
मां को पिस्टल अड़ाकर लूटने लगा चोर, बिना डरे बदमाश से भिड़ी 8 साल की स्कूली छात्रा 

सार

अमृतसर रोड के पास घटी ये घटना पीड़िता के घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई।

ट्रेंडिंग डेस्क. पंजाब के तरन तारन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यहां ट्यूशन से बच्चों को घर लेकर लौटी महिला पर एक बदमाश ने बंदूक तान दी। बंदूक तानकर वह महिला की सोने की चेन चुराने की कोशिश करने लगा, तभी उसकी 8 साल की बेटी अपनी जान की परवाह किए बगैर चोर से लड़ने लगी।

घर के सामने घटी घटना

अमृतसर रोड के पास घटी ये घटना पीड़िता के घर में लगे एक सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बदमाश महिला को जमीन पर पटककर सोने की चेन लूटने की कोशिश करता है। वहीं महिला की बेटी भी चोर पर झूम पड़ती है। पास खड़ा एक बुजुर्ग व्यक्ति भी बीच-बचाव करने के लिए पहुंचता है पर चोर उसे भी धक्का मार देता है।

स्कूली छात्रा ने दिखाई गजब बहादुरी 

मां को बचाने के लिए उसकी बेटी बिना डरे बदमाश को फिर खींचती है पर बदमाश उस मासूम को थप्पड़ मारकर गिरा देता है और महिला की चेन लेकर भाग जाता है। स्कूली छात्रा भले ही अपनी मां की चेन उस बदमाश से न बचा सकी हो पर जिस बहादुरी से उसने बंदूक लिए बदमाश का सामना किया, वो काबिल-ए-तारीफ है। वहीं स्थानीय पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। देखें वायरल वीडियो...

 

यह भी पढ़ें : इस पाकिस्तानी फैन की खूबसूरती के लोग हो रहे दीवाने, पाक के फाइनल में पहुंचने से ज्यादा इनके चर्चे

ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार