खौफनाक Accident : स्कूली छात्रा ने बचाई महिला की जान, हैरतअंगेज Video Viral

Published : Sep 09, 2024, 10:59 PM IST
accident viral video

सार

वायरल वीडियो में एक स्कूली छात्रा ने सड़क दुर्घटना में घायल महिला की जान बचाई है। महिला ऑटो के नीचे दब गई थी, जिसे छात्रा ने अपनी सूझबूझ से उठाकर बचा लिया।

वायरल न्यूज, school girl lifts auto saves woman life । सावधानी हटी और दुर्घटना घटी, ये बात इस खबर में एकदम सटीक बैठती है। दरअसल हैवी ट्रैफिक वाले रास्ते को पार करते समय आप आंख मूदकर दौड़़ नहीं लगा सकते, नही तो आपकी जान पर बन आती है। वायरल वीडियो में कुछ ऐसे ही हालात बनते दिख रहे हैं। एक ग्रामीण महिला सड़क को पार करने की कोशिश कर रही है। जब काफी देर तक ट्रेफिक नहीं थमता दिखता तो वो इस तरफ आने के लिए दौड़ लगाती है। एक ऑटो चालक उसे बचाने के लिए डायरेक्शन चेंज करता है, लेकिन ये ऑटो आखिरकार उसी महिला पर पलट जाती है। इतने में एक स्कूली छात्रा तेजी से यहा आती है और अपने हाथों से ऑटो को उठाती है, जिसके नीचे महिला छटपटा रही होती है। बाद में कुछ और लोग यहां आकर महिला को ट्रीटमेंट देने की कोशिश करते है। कुछ देर अचेत रहने के बाद महिला को होश आ जाता है।

छात्रा ने दिखाया क्विक रिस्पांस

@Gulzar_sahab एक्स अकउंट पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला सड़क के उस पार खढ़ी है, उसके कुछ रिलेटिव रोड के इस तर खड़े हैं, सड़क थोड़ा खाली देख ये महिला सीधे इस तरफ दौड़़ लगा देती है, हालांकि वो एक ऑटो की चपेट में आ जाती है। पूरा व्हीकल उसपर गिर जाता है, इसी समय एक लड़की जो पीठ के पीछे बैग टांगे हुए है। वो पूरी ताकत लगाकर ऑटो को उठाती है। इसके बाद कुछ अन्य लोग महिला को होश में लाने की कोशिश करते हैं। आखिरकार महिला उठकर बैठ जाती है। यहां मौजूद लोग चैन की सांस लेते हैं। वही वायरल वीडियो पर नेटीजन्स ने कॉमेन्ट करते हुए लड़की बहादुरी की ताऱीफ की है।

 

 

ये भी पढ़ें-

पिंक साड़ी में भाभी ने दिखाए झन्नाटेदार मूव्स, देखें जबरदस्त Viral Video

 

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़