कितनी मासूम है बच्चों की दुनिया : जवाब ऐसा की सिर खुजलाते रह गए टीचर

बच्चों की निश्छलता और उनके अनोखे जवाब अक्सर सभी को हैरान कर देते हैं। इस वायरल वीडियो में भी एक बच्चे ने टीचर के साधारण से सवाल पर ऐसा जवाब दिया है कि सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

वायरल न्यूज । बच्चे बहुत निश्छल होते हैं, जो उनके मन में होता है वही जुबान पर आता है। स्कूली बच्चों के मन में कई सवाल उमड़ते घुमड़ते रहते हैं। जब उन्हें कोई इसके जवाब नहीं देता तो वे खुद की थ्योरी लगाकर इसे सॉल्व कर लेते हैं। दरअसल ये सब बातें हम आपसे इस वजह से कर रहे हैं क्योंकि एक वीडियो कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है। जहां एक टीचर के साधारण से सवाल पर बच्चे ने बेहद इंटरस्टिंग सिप्लाई दिया है।

स्कूली बच्चे के जवाब सुन टीचर हुए सरप्राइज

Latest Videos

सोशल मीडिया पर बच्चों के टेस्ट कॉपी पर जवाब के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर क्रिएटिव लोगों की दिमाग की उपज होती है। लेकिन जो क्लिप हम आपके लिए लेकर आए हैं। उसमें अपने जवाब के पीछे बच्चे का तर्क देखकर आप सरप्राइज हो जाएंगे। दरअसल एक स्कूली बच्चे को खड़ा करके उससे सवाल पूछते हैं कि बताओ दिल्ली दूर है या चंद्रमा । इस पर वह थोड़ी देर सोचता है और जवाब देता है, चंद्रमा । बच्चे के जवाब से शिक्षक सरप्राइज रह जाते हैं। वे इसके पीछे लॉजिक भी पूछते हैं। इस पर स्कूली छात्र रिप्लाई देता है। सर, चंद्रमा को पास मैंने इसलिए बोला क्योंकि वो दिख जाता है। वहीं दिल्ली तो दिखाई भी नहीं देती है। इसलिए वो तो दूर ही हुई ना।

 

 

 

सोशल मीडिया ने बच्चे को पहनाया ताज

बच्चे का ये जवाब सुनकर टीचर भी सन्न रह जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर बच्चे को जमकर तारीफें मिल रही हैं। कई लोगों ने कहा, क्या बेहतरीन लॉजिक दिया है। दूसरे ने कहा - इसने तो दिल खुश कर दिया । वहीं तीसरे ने कहा, बच्चे ने एकदम करेक्ट कहा। उसने तो अपने एक्सपीरिएंस से रिप्लाई दिया है।

ये भी पढ़ें -  

Viral Video : दुल्हन ने भींची ऐसी मुठ्ठी, दूल्हे की हो गई सिट्टी-पिट्टी गुम

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025