कितनी मासूम है बच्चों की दुनिया : जवाब ऐसा की सिर खुजलाते रह गए टीचर

Published : Aug 18, 2024, 07:05 PM ISTUpdated : Aug 18, 2024, 07:26 PM IST
school kids

सार

बच्चों की निश्छलता और उनके अनोखे जवाब अक्सर सभी को हैरान कर देते हैं। इस वायरल वीडियो में भी एक बच्चे ने टीचर के साधारण से सवाल पर ऐसा जवाब दिया है कि सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

वायरल न्यूज । बच्चे बहुत निश्छल होते हैं, जो उनके मन में होता है वही जुबान पर आता है। स्कूली बच्चों के मन में कई सवाल उमड़ते घुमड़ते रहते हैं। जब उन्हें कोई इसके जवाब नहीं देता तो वे खुद की थ्योरी लगाकर इसे सॉल्व कर लेते हैं। दरअसल ये सब बातें हम आपसे इस वजह से कर रहे हैं क्योंकि एक वीडियो कुछ ऐसा ही इशारा कर रहा है। जहां एक टीचर के साधारण से सवाल पर बच्चे ने बेहद इंटरस्टिंग सिप्लाई दिया है।

स्कूली बच्चे के जवाब सुन टीचर हुए सरप्राइज

सोशल मीडिया पर बच्चों के टेस्ट कॉपी पर जवाब के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हालांकि इनमें से ज्यादातर क्रिएटिव लोगों की दिमाग की उपज होती है। लेकिन जो क्लिप हम आपके लिए लेकर आए हैं। उसमें अपने जवाब के पीछे बच्चे का तर्क देखकर आप सरप्राइज हो जाएंगे। दरअसल एक स्कूली बच्चे को खड़ा करके उससे सवाल पूछते हैं कि बताओ दिल्ली दूर है या चंद्रमा । इस पर वह थोड़ी देर सोचता है और जवाब देता है, चंद्रमा । बच्चे के जवाब से शिक्षक सरप्राइज रह जाते हैं। वे इसके पीछे लॉजिक भी पूछते हैं। इस पर स्कूली छात्र रिप्लाई देता है। सर, चंद्रमा को पास मैंने इसलिए बोला क्योंकि वो दिख जाता है। वहीं दिल्ली तो दिखाई भी नहीं देती है। इसलिए वो तो दूर ही हुई ना।

 

 

 

सोशल मीडिया ने बच्चे को पहनाया ताज

बच्चे का ये जवाब सुनकर टीचर भी सन्न रह जाते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर बच्चे को जमकर तारीफें मिल रही हैं। कई लोगों ने कहा, क्या बेहतरीन लॉजिक दिया है। दूसरे ने कहा - इसने तो दिल खुश कर दिया । वहीं तीसरे ने कहा, बच्चे ने एकदम करेक्ट कहा। उसने तो अपने एक्सपीरिएंस से रिप्लाई दिया है।

ये भी पढ़ें -  

Viral Video : दुल्हन ने भींची ऐसी मुठ्ठी, दूल्हे की हो गई सिट्टी-पिट्टी गुम

PREV

Recommended Stories

विदेशी टूरिस्ट की गिटार पर बनारसी बाबू का देसी डांस, दिन बना देगा वायरल वीडियो
Watch Video: चीख सुनकर पहुंचे पड़ोसी, कुत्ते के पिंजरे में तड़प रही थी 22 साल की लड़की