
स्कॉटलैंड (Scotland). इंस्टाग्राम (Instagram) पर बेक्का मैकफर्लेन (Becca McFarlane) नाम की 27 साल की लड़की को उसके ही डेट (बॉयफ्रेंड) ने रेप (Rape) की धमकी दी। लड़के ने लिखा, तुमने इंस्टाग्राम पर जो फोटो डाली है, वैसे कपड़े पहनकर मेरे आस-पास मत आना। अगर तुमने ऐसा किया तो तुम्हारा रेप (Sexually Assault) हो जाएगा। ये मैसेज पढ़ने के बाद लड़की बुरी तरह से डर गई। उसने तुरन्त पुलिस को खबर किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मैसेज पढ़कर डर गई थी लड़की
बेक्का मैकफर्लेन ने बताया कि वह उस लड़के के साथ डेट पर जाने वाली थी। कुछ मौकों पर वह उस लड़के के साथ मैसेज पर बात भी करती थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दोनों की मुलाकात हुई थी। हालांकि अभी कभी दोनों नहीं मिले थे। बेक्का ने डेली रिकॉर्ड को बताया कि मुझे भरोसा ही नहीं हो रहा था कि मैं जिसे डेट करने जा रही थी, वह इतना ज्यादा खतरनाक है। मैसेज देखने के बाद मैं फूट-फूटकर रोने लगी। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि मैं क्या करूं। ये कितना ज्यादा भयानक है।
"मैं खुद को भाग्यशाली मान रही थी"
बेक्का ने कहा कि मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मान रही हूं। मैं जिससे मिलने जा रही थी। जिसे डेट करने जा रही थी। उसकी सच्चाई पहले ही पता चल गई। इस घटना ने मुझे ऑनलाइन डेटिंग से डरा दिया है। अब मैं ऑनलाइन पुरुषों से मिलने में डरती हूं। इस घटना ने मुझे बुरी तरह से डरा दिया है। मैं जैसे चाहूं वैसे कपड़े पहनूं। क्या मैं ऐसे कपड़े पहनती हूं कि कोई मेरा बलात्कार कर दे। नहीं। मेरे कपड़े पहनने की चॉइस से किसी को बलात्कार करने का हक नहीं मिल जाता है।
डेटिंग ऐप पर अलर्ट रहने की सलाह
स्कॉटलैंड में रहने वाली बेक्का ने कहा कि जो मेरे साथ हुआ, वह किसी और महिला या लड़की के साथ न हो। इसके लिए मैं सोशल मीडिया पर बाकी महिलाओं को जागरूक करूंगी। उन्हें समझाउंगी की ऑनलाइन डेटिंग के वक्त अलर्ट रहें। किसी पर भी भरोसा न कर लें। स्कॉटलैंड पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया के जरिए धमकी वाली चैट की जांच कर रही है। बेक्का ने 1 नवंबर 2021 को डंबर्टन में इसकी सूचना पुलिस को दी थी।
ये भी पढ़ें
इस लड़की ने पिता की लाश के साथ सेक्सी पोज देकर खिंचवाई फोटो, लोग देने लगे गालियां, तब बताई असली वजह
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News