
लंदन। स्कॉटलैंड में पुलिस ने एम8 हाइवे पर वाहन चालकों को आगाह किया है कि वे सड़क पर संभलकर चलें, क्योंकि एक बैल कभी भी उनके ट्रैफिक को रोक सकता है और भयानक हादसे की वजह बन सकता है। वैसे, सोशल मीडिया पर जिस चीज ने हलचल मचाई है, वह पुलिस की ओर से शेयर की गई उस बैल की तस्वीर, जिस पर एक टैग लगा है और यह नाम उसे खुद पुलिस ने दिया है।
स्कॉटलैंड की पुलिस ने इस संबंध में एक ट्वीट करते हुए लोगों को अलर्ट किया है कि यह बैल ग्लासगो एरिया के जंक्शन 3 के आसपास एम8 पर भटक गया है। पुलिस ने इसकी तस्वीर भी जारी की है, जिसके कान पर टैग किया हुआ है लवर ब्वॉय। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर पोस्ट किए जाने के बाद से यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और पुलिस को ऐसे सूचना देने के बजाय उसे पकड़ने के लिए यूजर्स उनकी खिंचाई कर रहे हैं।
बैल की तस्वीर वाले इस ट्वीट के साथ कैप्शन में लिखा है, ग्लास्गो रोड पुलिस के अधिकारी इस बैल को खोजने में मदद कर रहे हैं, जो जे30 के पास एम8 हाइवे पर कहीं भटक गया है। अपने टैग पर दिए गए नाम से उसकी तलाश हो रही है। पुलिस अधिकारियों ने मजाकिया अंदाज में लिखा, हम उसे बार-बार बुला रहे, मगर लगता है वह अभी हमें पहचानने के मूड में नहीं है। ऐसे में हम स्थानीय किसानों से मदद की उम्मीद कर रहे हैं। सुरक्षा के लिहाज से ड्राइवर्स को आगाह करते हैं कि वे इस रोड पर संभलकर रहे, क्योंकि ये कभी भी किसी के भी सामने प्रकट हो सकता है। साथ ही, उन्होंने हैशटैग नो बुल भी पोस्ट किया है। बीते 21 अक्टूबर को पोस्ट किए गए इस ट्वीट को अब तक दो यूजर्स ने पसंद किया है।
अब भी होती है ऐसी पढ़ाई, कबूतर.. खरहा.. गमला पढ़ते बच्चे के हावभाव देख यूजर्स ने पूछा- हाउज द जोश
सीट बेल्ट पहनना कितना जरूरी है, यह बात इस गधे को भी समझ में आ गई होगी, जरूर देखिए वीडियो