दुर्लभ केस: 'एमनियोटिक थैली' के साथ पैदा हुईं जुड़वा बच्चियां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इनकी फोटो और वीडियो

इन दिनों स्पेन (Spain) में जुड़वा बच्चियों (Twin Baby Girl) के जन्म की चौंकानें वाली फोटो और वीडियो (Viral Photo and Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे हैं। कहा जा रहा है यह दुर्लभ केस है और करीब 80 हजार पैदा हुए  बच्चों में कोई एक हो सकता है। बच्चियों का जन्म स्पेन के पूर्वी क्षेत्र के वालेंसिया में स्थित एक अस्पताल में ऑपरेशन से हुआ था। 
 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर जुड़वा बच्चियों से जुड़ी कुछ फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इसको लेकर दावा किया जा रहा कि यह दुर्लभ मामला है और केवल 80 हजार पैदा हुए बच्चों में से किसी एक को हो सकती है। यह मामला स्पेन का है। 

स्पेन के पूर्वी क्षेत्र वालेंसिया में स्थित एक अस्पताल में गत 23 मार्च को जुड़वा बच्चियों का जन्म होता है। डॉक्टरों के मुताबिक, बच्चियों का जन्म नार्मल न होकर ऑपरेशन से हुआ था। इसमें एमनियोटिक थैली अलग नहीं हुई। दरअसल बच्चों के दुर्लभ जन्म को वील्ड बर्थ (Veiled Birth) के तौर पर जानते हैं। हालांकि, इसे मरमेड (Mermaid) या एन कॉल (En caul Birth) बर्थ के तौर पर भी माना जा रहा है। 

Latest Videos

 

 

डॉक्टरों के मुताबिक, ऐसे मामले तब सामने आते हैं, जब बच्चा बिना ब्रेक हुए एमनियोटिक थैली के साथ ही बाहर आ जाता है। यह अमूमन तब अलग होता है, जब महिला को प्रसव पीड़ा होती है। डॉक्टरों के अनुसार, एमनियोटिक वह थैली है, जिसमें भ्रूण और बाद में भ्रूण एमनियोट्स में विकसित होता है। यह पारदर्शी झिल्ली की पतली और सख्त परत होती है, जो जन्म से कुछ समय पहले और उसके बाद भ्रूण में रखती है। जब पानी अलग होता है, तो स्पष्ट है कि एमनियोटिक  थैली ब्रेक हो चुकी है, लेकिन इस दुर्लभ मामले में ऐसा नहीं हुआ। 

यह भी पढ़ें: दुर्लभ केस: रात में बहू सो रही होती, तब 'सासू मां' नींद में उसके साथ करती थीं ये काम, रिकॉर्डिंग देख सिट्टी-पिट्टी हुई गुम 

80 हजार केस में कोई एक बच्चा
दरअसल, सिजेरियन डिलीवरी करने वाली चिकित्सकों की टीम का नेतृत्व स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ एना तीजेलो कर रही थीं। तीजेलो के मुताबिक, ऐसा प्रसव उनके करियर का पहला ऑपरेशन था। एना तीजेलो ने बताया कि ऐसा प्रसव 80 हजार केस में कोई एक होता है। 

यह भी पढ़ें: इस मुस्लिम नेता के दिमाग में घुसी थी अंग्रेजी और अंग्रेजियत, हमेशा 200 साल आगे की बात करता था, आज दिख रहा असर! 

यह भी पढ़ें: अब तक सबसे भीषण हादसा: रनवे पर दो बड़े विमान आपस में टकराए, हो गई थी 583 यात्रियों की मौत, 61 लोग बच भी गए थे  

यह भी पढ़ें: 'इस वैज्ञानिक ने जिन जानवरों की खोज की उन्हें खाकर उसका स्वाद भी चखा' ऐसे 10 तथ्य जिनके बारे में आप नहीं जानते 

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit