
ट्रेंडिंग डेस्क. लोग सुंदर (Beautiful) दिखने के लिए कई तरह के प्रयोग करते हैं। इसके लिए लोग लाखों रुपए भी खर्च करते हैं। यहां तक की लोग सर्जरी भी करवाते हैं। लेकिन कभी-कभी उनका प्रयोग उल्टा पड़ जाता है। आजकल सुंदर दिखने के लिए महिलाएं अपने होठों की सर्जरी (lip surgery) भी करवाती हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है अमेरिका की रहने वाली एक महिला के साथ। सुंदर दिखने के लिए महिला ने अपने लिप की सर्जरी करवाई लेकिन उसके होठ ऐसे हो गए की वो बहुत ही अजीब दिखने लगी।
इसे भी पढ़ें- अब तक सबसे भीषण हादसा: रनवे पर दो बड़े विमान आपस में टकराए, हो गई थी 583 यात्रियों की मौत, 61 लोग बच भी गए थे
दरअसल, इस महिला का नाम केली जोन्स (Kailee Jones) है। वह अमेरिका के पेंसिलवेनिया (Pennsylvania) मे रहती है। डेली स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, यह महिला टेक्नोलॉजी कंसल्टेंट हैं। उसे अपने होठ पसंद नहीं थे इसलिए उसने सर्जरी करवाने का फैसला किया। लेकिन सर्जरी के बाद महिला के होंठ और बिगड़ गए और वह फूल गए।
रिपोर्ट्स के अनुसार, केली ने लिप फिलर इंजेक्ट करवाने के बाद उसके होंठ में सूजन आ गई। पहले तो उसे लगा कि ये नॉर्मल प्रोसेस होगी लेकिन सूजन कम नहीं हुई। करीब 48 दिन बाद उसके होठों का स्ट्रेक्चर पूरा तरह से बिगड़ गया और उसके वह सामान्य से करीब 8 गुना ज्यादा फूल गए। अब ये केस देखकर डॉक्टर भी हैरान हैं, डॉक्टरों की समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर यह कैसे हो गया।
इसे भी पढ़ें- दुनिया के ऐसे अजूबे, जिन्हें जानने के बाद आप पूछेंगे- क्या सच में ऐसा भी होता है
महिला की हालत जब बिगड़ने लगी तो डॉक्टरों ने उसे दवाई दी लेकिन दवाइयों ने कोई असर नहीं दिखाया। होठों की सूजन इती अधिक बढ़ गई है कि अब केली को खाने-पीने में भी दिकक्त का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बाद में दवाईयों का कुछ असर दिखा लेकिन अभी भी महिला के होठों की सूजन कम नहीं हुई है।