Photos में देखिए दुनिया की सबसे सुंदर फिटनेस मॉडल को, आस्ट्रेलियन मैग्जीन ने 5 साल पहले एलिसा को दिया यह खिताब

Published : Apr 27, 2022, 04:43 PM IST
Photos में देखिए दुनिया की सबसे सुंदर फिटनेस मॉडल को, आस्ट्रेलियन मैग्जीन ने 5 साल पहले एलिसा को दिया यह खिताब

सार

दुनिया की सबसे खूबसूरत और फिटनेस मॉडल एलिसा श्मिड इन दिनों फिर चर्चा में हैं। वह छुट्टियां मनाने के लिए बाली द्वीप पर गई थीं, जहां उन्होंने फोटो खिंचवाए और वीडियो बनाए। इन्हें श्मिड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया है। यह फोटो और वीडियो वायरल हो गए हैं। 

नई दिल्ली। एथलेक्टिक्स स्टार और दुनिया की सबसे सुंदर फिटनेस मॉडल एलिसा श्मिड बाली से छुट्टियां मनाकर लौटी हैं और इसी के बाद से उनकी कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। उनकी फोटो ने इस गर्मी में भी सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रखा है। 

दरअसल, एलिसा को दुनिया की सबसे सुंदर मॉडल का तमगा पांच साल पहले यानी वर्ष 2017 में एक आस्ट्रेलियाई मैग्जीन ने दिया था और तब से यह अभी तक उन्हीं के पास है। 23 साल एलिसा श्मिड की ट्रेनिंग शुरू होने वाली है, मगर इस ट्रेनिंग से पहले उन्होंने बाली द्वीप पर छुट्टियां एन्जॉय करने की सोची। 

 

 

वहां पहुंचकर उन्होंने जो फोटोशूट कराए हैं, वह पूरी दुनिया में वायरल हो रहा है। एलिसा श्मिड ने अपनी वेकेशन फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। उनकी एक-एक फोटो को लाखों व्यूज और लाइक्स मिले हैं, जबकि हजारों यूजर्स कमेंट कर चुके हैं। 

 


हालांकि, यह पहली बार नहीं है। एलिसा श्मिड इससे पहले भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने हॉट फोटोज और वीडियो शेयर करती रही हैं। वहीं, बाली में उन्होंने अपने एक फोटो पर कैप्शन लिखा- कल से मैं सूरज की गर्मी में तपने के लिए तैयार हूं। सोशल मीडिया पर एलिसा की फोटो काफी पसंद की जा रही हैं। 

 


बहरहाल, फोटोशूट के चक्कर में इन दिनों एलिसा का करियर कुछ खास अच्छा नहीं चल रहा। पिछले 2020 तोक्यो ओलंपिक से वह बाहर हो गई थीं। हालांकि, अब वे वापस खेल में जी-जान से जुटने का दावा कर रही हैं। उनका कहना है कि रेसिंग सीजन को लेकर वह बेहद उत्साहित हैं। 

 

 

सोशल मीडिया पर एलिसा की फोटो देखने के बाद यूजर उन्हें सुंदर परी या फिर क्यूट लिख रहे हैं। बता दें कि एलिसा अपनी बॉडी  फिटनेस और लुक की वजह से हमेशा चर्चा में रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उन्हें लाखों फॉलोवर हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

एलन मस्क के पास कभी खाने को नहीं थे पैसे, आज बन गए ट्विटर के मालिक 

ऐसी मौत न मिले, कुत्तों ने खरगोश के किए 3 टुकड़े और कच्चा चबा गए, कमजोर दिल वाले वीडियो न देखें

गरीब पिता की मजबूरी! एंबुलेंस ने मांगी मोटी रकम तो बाइक पर 90 किमी ले गया बेटे का शव 

नौकरी से निकाले जाने के बाद महिला और पुरूष के बीच विवाद, जलने से एक की मौत

PREV

Recommended Stories

वायरल होने के लिए मां ने बेटे संग किया हैरान करने वाला स्टंट, वीडियो देख गुस्से में यूजर्स
5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ