यह वीडियो उस घटना के कुछ दिनों बाद सामने आया है, जब फरीदाबाद की एक सोसाइटी में एक महिला ने इमारत की नौंवी मंजिल पर एक बंद घर की बालकनी में गिरी हुई अपनी साड़ी लाने के लिए अपने बेटे को चादर से बांध दिया। वीडियो में बच्चे को बेडशीट के सहारे ऊपर चढ़ते दिखाया गया है।
नई दिल्ली। फरीदाबाद से हैरान करने वाला एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सोसाइटी में 12वीं मंजिल की बालकनी की रेलिंग के बाहरी हिस्से को पकड़कर एक्सरसाइज कर रहा है। इससे पहले, हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हुआ था , जिसमें एक सोसाइटी में दसवीं मंजिल पर रह रही महिला की साड़ी 9वीं मंजिल के फ्लैट में गिर जाती है।
फ्लैट बंद होने की वजह से महिला अपने बेटे को चादर से बांधकर बालकनी से नीचे उतारती है। इस दौरान परिवार के और भी सदस्य वहां मौजूद थे। सोसाइटी में ही सामने की बिल्डिंग से किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इसके बाद सोसाइटी प्रबंधन ने भी महिला पर एक्शन लिया।
बहरहाल, ताजा मामला फरीदाबाद के सेक्टर 82 स्थित ग्रांड्यूरा सोसाइटी के ई-ब्लॉक का बताया जा रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकतता है कि एक शख्स सुबह के समय 12वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी की रेलिंग पकड़कर बाहरी हिस्से पर झूलते हुए एक्सरसाइज कर रहा है। इस वीडियो को भी सोसाइटी में सामने की बिल्डिंग से किसी शख्स ने अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी ने पलटाई किस्मत, जीवनभर लॉटरी खेला मगर 1 रुपए भी नहीं जीता, wife ने पहली बार में पाया 35 करोड़ का बंगला
बहरहाल, अब इस मामले में भी सोसाइटी के अध्यक्ष दीपक मलिक ने बताया कि 56 वर्षीय यह शख्स मानसिक रूप से विक्षिप्त है। उनका 28 साल का एक बेटा भी है। घटना के बाद आरडब्ल्यूए ने इस शख्स के परिवार को उस पर नजर रखने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़ें: वायरल हो रहा कुत्ते और उसके मालिक का पैराग्लाइडिंग करते हुए अनोखा Video, मजेदार उड़ान ने जीता लोगों का दिल
यह खौफनाक वीडियो उस घटना के कुछ दिनों बाद सामने आया है, जब फरीदाबाद की एक सोसाइटी में एक महिला ने इमारत की नौंवी मंजिल पर एक बंद घर की बालकनी में गिरी हुई अपनी साड़ी लाने के लिए अपने बेटे को चादर से बांध दिया। वीडियो में बच्चे को बेडशीट के सहारे ऊपर चढ़ते दिखाया गया है। मां और परिवार के अन्य सदस्य बेडशीट खींच रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजंस ने मां और परिवार के अन्य सदस्यों पर नाराजगी जाहिर की और महिला को अपने बेटे की जान गंभीर जोखिम में डालने का दावा किया।