कार की खिड़की से बाहर देख रही थी बच्ची, गुस्साए ड्राइवर ने सड़क पर धकेल दिया और छोड़कर चला गया

चीन के शंघाई से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक कार की खिड़की से बाहर देख रही बच्ची को अंदर से धक्का दे दिया गया। बच्ची को सड़क पर यूं ही छोड़ ड्राइवर कार लेकर चला गया। 

शंघाई। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो बेहद खौफनाक और शर्मनाक है। इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यस्त सड़क पर रेडलाइट पर कार रूकती है। एक छोटी बच्ची कार की खिड़की से बाहर देख रही है, तभी कार के अंदर से उसे धक्का दे दिया जाता है और वह सड़क पर गिर जाती है। इसके बाद उसे उठाने के बजाय ड्राइवर कार लेकर चला जाता है। लड़की यूं ही सड़क पर रोती रहती है। 

वीडियो में लड़की को कार की खिड़की से  बाहर गिरते हुए दिखाया गया है। साऊथ चाइना मार्निंग पोस्ट के अनुसार, घटना चीन के शंघाई प्रांत के दक्षिणी शहर निंगबो की है। यह घटना ट्रैफिक चौराहे पर लगे वीडियो में रिाकॉर्ड हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि पिछली सीट पर बैठी एक बच्ची खिड़की से बाहर देखने के लिए थोड़ा झुकती है। तभी पीछे से उसे किसी ने धक्का दे दिया। संभवत: अंदर बैठा शख्स लड़की की इस हरकत से या किसी और बात से नाराज था। 

Latest Videos

 

 

बच्ची को धक्का देने के बाद कार ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी और वहां से यूं ही छोड़कर चला गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि रेड लाइट पर पीछे से आ रही कार से लोग उतरते हैं और बच्ची को गोद में उठाकर सड़क से हटाते हैं। बच्ची लगातार रोए जा रही है। उसकी मदद के लिए एक महिला भी कार से बाहर निकलती है। 

बच्ची की मदद के लिए बाहर आए एक शख्स ने उसे गोद में उठा लिया
बच्ची के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए लोगों ने पुलिस को फोन किया। यह कनफर्म नहीं हुआ कि लड़की  को धक्का किसने दिया और कार में उसके  साथ कौन सवार था। इससे पहले एक हैरान करने वाली वीडियो फुटेज ब्राजील से सामने आई थी। यहां सड़क पर एक मोड़ पर बस आती है और विपरित दिशा से बाइक सवार आता है। बाइक और बस  की हल्की टक्कर के बाद बाइक सवार बस के टायर  के नीचे आ जाता है, मगर हेल्मेट की वजह से उसकी जान बच जाती है। हालांकि, इस घटना की वजह से थोड़ी देर के लिए वह सदमे जैसी स्थिति में पहुंच जाता है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बेटे-बहू के साथ मां भी गई हनीमून पर.. लौटने पर पत्नी ने किया चौंकाने वाला खुलासा 

मछली भी होती है बाघ की रिश्तेदार! जानिए क्या नाम है इसका और कहां मिली 

500 कारीगर-4 शिफ्ट में काम...हर घर तिरंगा अभियान के लिए अब्दुल गफ्फार की दुकान पर रोज बन रहा डेढ़ लाख झंडा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh