ढोल की थाप पर झूम रहे थे बाराती, तभी मदमस्त घोड़े ने किया ऐसा डांस, सबकी ठहर गई नजर, देखिए वायरल वीडियो

Published : May 24, 2022, 11:40 AM ISTUpdated : May 24, 2022, 11:45 AM IST
ढोल की थाप पर झूम रहे थे बाराती, तभी मदमस्त घोड़े ने किया ऐसा डांस, सबकी ठहर गई नजर, देखिए वायरल वीडियो

सार

सोशल मीडिया पर एक सजे-धजे घोड़े के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो को अब तक 64 हजार से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। वहीं लोगों का कहना है कि घोड़े का शानदार डांस देखकर लग रहा कि इसे पहले से ट्रेंड किया गया था। 

नई दिल्ली। शादी-विवाह में अब लोग घोड़े को कम ही ले जाते हैं। रथ और लग्जरी कारों ने इनकी जगह ले ली है, मगर कुछ पुराने शौकीन अब भी हैं, जो घोड़ों को ले जाना पसंद करते हैं। यह शायद कम लोग ही जानते होंगे कि पुराने समय में शादियों में घोड़ों का भी डांस होता था। बाकायदा इन्हें ट्रेंड किया जाता था और बैंड की धुन पर जब वह नाचते तो लोगों की नजरें ठहर जाती थीं। अब ऐसा देखने को नहीं मिलता। मगर हाल ही में बारात में गया एक घोड़ा ढोल की थाप पर मदमस्त होकर खुद-ब-खुद नाचने लगा। 

बारात में बारातियों के नाचते-झूमते वायरल वीडियो तो आपने सोशल मीडिया पर बहुत सारे देखे होंगे, लेकिन जरा इस घोड़े के डांस पर गौर फरमाइए, जिसे देखकर हर किसी की नजर वहीं रूक जा रही। यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स हैरान है कि घोड़े के ढोल की थाप कैसे समझ आ रही, जो वह इसकी धुन पर इतना सटीक डांस कर रहा है। 

 

 

लोगों ने कहा- पहले से ट्रेंड किया गया था घोड़ा 
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे एक घोड़ा ढोल की थाप पर जमकर नाच रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बारात में ढोल बज रहा है। काफी लोग वहां मौजूद हैं। इस बीच एक सजा-धजा घोड़ा वहां ढोल की थाप पर पूरी तरह मगन हुए नाचे जा रहा है। हालांकि, उसके मदमस्त डांस को देखकर लोग कह रहे कि इसे पहले से ट्रेंड किया गया था। 

मंत्रमुग्ध हुए घोड़े का डांस देख रहे लोग 
बहरहाल, इंस्टाग्राम पर शेयर हुए इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके है और 64 हजार 700 से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं। वहीं तमाम यूजर्स ने इस शानदार वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। घोड़े का डांस इतना शानदार है कि वहां मौजूद सभी लोग बस मंत्रमुग्ध होकर उसे ही देख रहे हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

स्मार्ट सासू मां ने पूजा के लिए लगाया ऐसा जुगाड़, मॉडर्न बहू भी देखकर रह गई दंग

दूल्हा और दुल्हन ले रहे थे फेरे, तभी हुआ कुछ ऐसा कि लड़की बोली- मैं ससुराल नहीं जाऊंगी

बेटे के अंतिम संस्कार में गई महिला को एक लड़के से हुआ प्यार, बाद में कर ली शादी, दोनों की उम्र आपको चौंका देगी 

यह लड़की रोज पीती है कुत्ते का यूरीन, बोली- होते हैं कई फायदे

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका