
नई दिल्ली। सुंदर कौन नहीं दिखना चाहता। सुंदरता की चाहत में लोग कई तरह के जतन करते हैं। कुछ लोग सुंदर होते हैं, मगर लालच की वजह से उनका मन नहीं भरता और वे ज्यादा सुंदर दिखने के लिए अजीबो-गरीब हरकतें करते हैं। इसी तरह एक लड़की सुंदरता बरकरार रखने के लिए रोज ऐसा हैरान करने वाला और घिनौना काम करती है, जिसे जानने के बाद शायद कुछ लोग उल्टी कर दें। हकीकत जानने के बाद आप शायद यही कहें कि इस तरह सुंदरता पाने से अच्छा है कि आप वैसे ही रहें, जैसा आपको भगवान ने बनाया है।
वास्तव में सुंदरता की चाहत में यह लड़की जो कर रही है, वैसा काम कोई भी नहीं करना चाहेगा। इस लड़की का नाम लीना है और चमकती-दमकती त्वचा पाने के लिए यह ऐसा काम करती है, जिसे सुनकर आप पहली बार में यकीन नहीं करेंगे। जी हां, लीना के मुताबिक, चमकती-दमकती त्वचा पाने के लिए वह रोज कुत्ते का यूरीन पीती हैं। उनका यह राज जानने के बाद लोग हैरान हैं कि क्या कोई सुंदर दिखने के लिए आज भी इस हद तक जा सकता है।
कैंसर के इलाज में मददगार है कुत्ते का यूरीन
लीना का दावा है कि कुत्ते के यूरीन में विटामिन-ए, विटामिन-ई जैसे कई पोषक तत्व होते हैं। इसके रोजाना सेवन से यह न सिर्फ आपको ग्लोइंग स्किन देती है बल्कि, कैंसर जैसे गंभीर रोग के इलाज में मदद भी मिलती है। लीना का दावा है कि अगर आप कुत्ते का यूरीन पीएंगे तो कैंसर समेत कई और गंभीर रोगों से मुक्त रहेंगे। साथ ही, ग्लोइंग स्किन मिलेगी, वो अलग।
पहली बार अच्छा नहीं लगा, मगर अब आदत हो गई है
लीना की मानें तो कुछ महीनों पहले उसे चेहरे पर मुहांसे हो गए थे। किसी ने उसे बताया कि कुत्ते का यूरीन ट्राई करो। पहली बार मुझे विश्वास नहीं हुआ। इसे पीने पर बड़ा अजीब लगा, लेकिन नतीजे काफी अच्छे थे। इसलिए लगातार पीती रही और अब इसकी आदत हो गई है। कुत्ते का यूरीन पीने से न सिर्फ मेरे मुहांसे ठीक हो गए बल्कि, मेरा चेहरा भी हमेशा चमकता रहता है। लीना के मुताबिक, मेरी खूबसूरती के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं। कुत्ते का यूरीन वह कब और कैसे स्टोर करती हैं, इस पर उनका जवाब था कि जब उसे पार्क में ले जाती हूं, तब वहीं एक बर्तन में रख लेती हूं।
दुल्हन ने दूल्हे की जगह पुतले की शादी, वजह जानकर रह जाएंगे दंग, देखिए वायरल वीडियो
स्मार्ट सासू मां ने पूजा के लिए लगाया ऐसा जुगाड़, मॉडर्न बहू भी देखकर रह गई दंग
दूल्हा और दुल्हन ले रहे थे फेरे, तभी हुआ कुछ ऐसा कि लड़की बोली- मैं ससुराल नहीं जाऊंगी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News