सार

सोशल मीडिया पर एक वीडियो  तेजी से वायरल  हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन किसी इंसान नहीं बल्कि, पुतले के साथ शादी कर रही है। शादी में मेहमान भी हैं, मगर दूल्हा नहीं। इस वीडियो को अब तक पांच लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।

नई दिल्ली। करीब ढाई साल पहले शुरू हुए कोरोना महामारी का कहर अब भी जारी है। कई देशों में इसका खतरा अब भी गंभीर रूप से बना हुआ है। हालांकि, इसके लिए लोगों की लापरवाही ज्यादा जिम्मेदार है। वैसे, वैक्सीन लगने और इम्युनिटी के प्रति जागरूकता आने के बाद कोरोना वायरस कमजोर जरूर  हुआ है, मगर खतरा अब भी टला नहीं है। 

हम सभी ने देखा है कि कोरोना संक्रमण की वजह से अक्सर कैसी अजीबो-गरीब स्थिति बन जाती थी। वो काम करने पड़े, जो कभी सोचे भी नहीं गए। लोगों ने शादी तक रोक दी। जिन्हें बहुत जल्दी थी, उन्होंने मोबाइल और लैपटॉप पर वीडियो कॉलिंग के जरिए ही रस्में पूरी कर लीं। इन दिनों से शादी से जुड़ा एक और अनोखा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

 

View post on Instagram
 

 

शादी से पहले सामने आया कि दूल्हे को कोरोना हो गया

दरअसल, एक युवा जोड़े शादी के बंधन में बंधने वाले थे। सारी तैयारियां हो चुकी थी। मेहमानों को न्योता भेज दिया गया। बैक्वेट हाल बुक हो गया। कैटरर्स और सजावट वालों को भी एडवांस दे दिया गया। नए जूते ले लिए और कपड़े भी सिलकर आ गए। यह शादी थी अमांडा मिशेल और सैम ग्रीनबर्ग की। दोनों लंबे समय से अपनी शादी  का इंतजार कर रहे थे, मगर कोरोना ने अटका रखी थी। अब होने वाली ही थी कि तभी एक ऐसी खबर आई, जिसने सभी को परेशान कर दिया। 

कोरोना का डर तो बताया, लेकिन गाइडलाइन फॉलो नहीं की जा रही थी 

बहरहाल, अमांडा ने दूल्हे के बिना उसके पुतले से शादी करने का फैसला किया। पूरी रस्में हुई, मेहमान आए, खाना-पीना हुआ, बस दूल्हे की जगह उसका पुतला आया और अमांडा ने उसी से शादी की। हालांंकि, यह पूरा कार्यक्रम एक तरह का दिखावा ही लग रहा, क्योंकि जिस कोरोना का डर दिखा कर सैम की जगह अमांडा ने पुतले से शादी की, मगर पूरे समारोह में कोविड गाइडलाइन कहीं पर भी फॉलो होती नजर नहीं आ रही। न तो किसी ने मास्क लगाया है और न ही सोशल डिस्टेंसिग का पालन हो रहा है। ऐसे में यूजर्स यहीं पूछ रहे हैं कि ऐसे कोरोना से डरने का क्या फायदा। हाालांकि, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है और इसे अब तक पांच लाख से  ज्यादा लोगाें ने पसंद किया है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी दिलाने के नाम पर जमीन अपने नाम लिखवा लेते थे लालू? 

कुत्ते और बंदर की जोड़ी पहुंची चिप्स चोरी करने, पैकेट टूटने से पहले आ गया मालिक! video में देखिए आगे का हाल 

ताज्जुब की बात: यह शख्स 50 साल से लगभग रोज खा रहा मैकडॉनल्ड का बर्गर, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

मैकडॉनल्ड रेस्त्रां के मैनेजर ने कर्मचारियों के लिए निकाला अजब फरमान, यूजर्स बोले- हां.. हम भी ऐसा चाहते हैं