
नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के रिजल्ट 10 मार्च, गुरुवार को जारी हो गए। नतीजों में भाजपा गठबंधन काे भारी संख्या में वोट मिले हैं। प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग के हुई थी। राज्य में भाजपा ने भारी जीत दर्ज की है। वहीं, समाजवादी पार्टी मुख्य विपक्षी दल बनी है। कांग्रेस और बसपा इस चुनाव में भी काफी कमजोर साबित हुए हैं।
वहीं, सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव से जुड़े तमाम वीडियो और फोटो वायरल हुए हैं। इनमें टू विंडो का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बैकग्राउंड में बाजीगर फिल्म का एक गाना बज रहा है और एक तरफ की छवि जो महिला या संभवत: किसी अभिनेत्री की है, जिसे प्रतीक के तौर पर बताया जा रहा कि यह अखिलेश यादव हैं और दूसरी तरफ के विंडो में योगी आदित्यनाथ की प्रतीकात्मक छवि का इस्तेमाल किया गया है।
टू विंडाे वीडियो और बाजीगर फिल्म का एक गाना
इस वीडियो में गाने के बोल के साथ-साथ दोनों प्रतीकात्मक छवियां करीब-करीब वैसे ही होंठ हिला रहे और चेहरे के भाव प्रदर्शित कर रहे। इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा। माना जा रहा है कि यह किसी ऐप के जरिए एडिट किया गया है। हैरान करने वाली बात है कि पहली विंडो में जिसकी छवि है, वह किसी महिला जैसी है और लोग यह नहीं समझ पा रहे कि इस छवि को लगाने का असल मकसद क्या था और इस गाने के लिए कौन कहां जाने की बात कह रहा है।
यह भी पढ़ें: 'बता नहीं सकते कितने डर में था, वह बेहद लंबी और काली रात थी, मैं सिर्फ पैंट और कमीज में वह जगह छोड़कर भाग आया'
लंदन जाने का प्लान था अखिलेश का!
वहीं, यह भी माना जा रहा है कि चुनाव प्रचार अभियान के दौरान दावा किया गया था कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चुनाव हारने पर लंदन जाने का प्लान बनाया है और इसके लिए उन्होंने टिकट भी कटा लिया है। सोशल मीडिया पर यह बात काफी वायरल हुई थी, वहीं चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं ने भी जनसभा और रैलियों में इसे प्रचारित किया था।
यह भी पढ़ें: Viral Video: 16 मार्च को शपथ लेंगे भगवंत मान, वायरल हुआ उनका यह वीडियो, सिद्धू देखकर खूब हंस रहे
अखिलेश करहल से चुनावी मैदान में थे
बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव यूपी के मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से इस बार चुनाव मैदान में थे। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने आगरा से सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल को मैदान में उतारा था। अखिलेश यादव इस सीट से 67 हजार वोटों से जीत गए हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मैदान में थे। उन्होंने सपा प्रत्याशी सुभावती शुक्ला को 102399 मतों से हराया है।
यह भी पढ़ें: 8 करोड़ की कार को पालतू जानवर की तरह पट्टे से बांधकर सड़कों पर घुमाती है यह महिला, जानें इनसे जुड़े और कारनामे
यह भी पढ़ें: इस परिवार का हर सदस्य 6 फुटा, लंबाई बनी परेशानी की वजह, जानें क्यों
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News