इंतजाम देख यूजर बोले- वाह..हम हैं जुगाड़ किंग, बारातियों को नाचने से नहीं रोक सकी लू, देखिए वायरल वीडियो

पूरा उत्तर भारत (North India) इन दिनों गर्म हवाओं (Heat Wave) की चपेट में है। मौसम विभाग ने 2 मई  तक अलर्ट रहने को कहा है। वहीं, सोशल मीडिया (Social Media) पर शादी की बारात का एक वीडियो खूब वायरल (Barat Viral Video ) हो रहा है। इस वीडियो में धूप से बचने के लिए गजब का जुगाड़ किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2022 7:14 AM IST

नई दिल्ली। देशभर में लोग गर्मी और लू (Heat wave) का प्रकोप झेल रहे हैं। उत्तर भारत के कई राज्यों में तो पारा रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। वहीं, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 2 मई तक खास सतर्क रहने को कहा है। इस बीच लोगों को अपने जरूरी काम भी निपटाने हैं। शादी का सीजन चल रहा है और लोग इसे भी किसी तरह पूरा करना चाहते हैं। 

कुछ लोग बेहद सतर्कता बरतते हुए कुछ खास रस्मों को पूरा करते हुए शादी समारोह निपटा रहे हैं तो कुछ इस आयोजन को गर्मी में भी खास बना रहे हैं। यानी गर्मी, धूप या लू उनके जश्न में बिल्कुल अड़चन नहीं डाल पा रही है। ऐसी ही एक शादी की बारात का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

 

 

आयोजक ने कराई जुगाड़ छांव की व्यवस्था 
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बारात सड़क पर निकल रही है। गर्मी खूब है और दिन की शादी की वजह से धूम भी तेज है। मगर आयोजक ने बारातियों के लिए जुगाड़ करके धूप में भी छांव की व्यवस्था करा दी है, जिसके बाद बाराती, खासकर दूल्हे के दोस्त ढोल-बाजों की थाप पर जमकर डांस कर रहे हैं। वहीं दूल्हा घोड़े पर सवार है और कुछ परिजन इस जुगाड़ पंडाल के नीचे साथ में चल रहे हैं। 

इनोवेशन और जुगाड़ में मशहूर भारतीय 
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर पोस्ट किया गया है और जमकर वायरल हो रहा है। ऐसा एक वीडियो देवयानी कोहली नाम के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट हुआ है। इस वीडियो को पोस्ट करने वाले ने कैप्शन दिया है- भारत इसी लिए जुगाड़ और इनोवेशन के तौर पर मशहूर है। गर्मी और लू में भी बारात कैसे निकाली जाए, भारतीयों ने इसका जुगाड़ खोज लिया है। हालांकि, यह वीडियो पोस्ट करने वाले ने कैप्शन में यह नहीं बताया है कि वीडियो कहां का है। 

चाहे कुछ भी हो जाए, सड़क खाली मत करना
हालांकि, इस वीडियो को अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स इसके आयोजक की तारीफ कर रहे हैं और इस जुगाड़ को वायरल करने के लिए कह रहे। एक यूजर ने तो यह भी कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, सड़क से मत हटो। हम जुगाड़ किंग हैं और किसी भी कीमत पर सड़क खाली मत करना। 

हटके में खबरें और भी हैं..

बीयर पीने वालों आप भी मनाइए रूस और यूक्रेन का युद्ध जल्दी निपट जाए, वरना

गरीब पिता की मजबूरी! एंबुलेंस ने मांगी मोटी रकम तो बाइक पर 90 किमी ले गया बेटे का शव 

पारा पहुंचा 40 पार तो महिला ने गैस बचाते हुए कार की बोनट पर पकाई रोटी

महिला ने फ्लैट बेचने को निकाला विज्ञापन, कहा- पूर्व पति को साथ लेने पर मिलेगा डिस्काउंट, रहेगा घर के नौकर जैसा

Share this article
click me!