जुगाड़ से चल रही रोडवेज बस का वीडियो वायरल, यात्रियों की जान से खिलवाड़ पर यूजर्स हुए नाराज

सोशल मीडिया पर यूपी रोडवेज बस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह यात्रियों की जान से खिलवाड़ करते हुए इसे जुगाड़ के तरीके से चलाया जा रहा है। यूजर्स ने यूपी सरकार को खूब खरी-खोटी सुनाई है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। भारत में जुगाड़ से लोग क्या-क्या नहीं कर लेते। सोशल मीडिया पर इससे जुड़े हजारों वीडियो मौजूद हैं। ऐसा ही एक वीडियो और वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स उत्तर प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग को खूब कोस रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बस ड्राइवर खराब वाइपर को चलाने के लिए अजीबो-गरीब समाधान निकालता है। 

यह वायरल वीडियो क्लिप माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर पोस्ट किया गया है। बड़े पैमाने पर वायरल हो रहे इस वीडियो में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम यानी यूपीएसआरटीसी की ओर से संचालित एक बस खड़ी दिखाई दे रही है। बस में पानी की बोतल वाइपर से जुड़ी दिखाई दे रही है। ड्राइवर अंदर से रस्सी खींचता है, जिससे पानी से भरी हुई बोतल उसे वापस नीचे की ओर ले जाती है। यह वीडियो किसी रोडवेज बस स्टैंड का है। 

Latest Videos

 

 

विपिन राठौर नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को अपने अकाउंट हैंडल से पोस्ट किया है। इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में जुगाड़ से चलता वाइपर। जुगाड़ भारत में इस्तेमाल किया जाने वाला एक अनौपचारिक हिंदी शब्द है, जिसका उपयोग लोग कामचलाऊ इनोवेशन के लिए करते हैं। तीन दिन पहले ट्विटर पर पोस्ट किए गए इस इस वीडियो को दस हजार से अधिक बार देखा गया है। 

'सर, ये है उत्तर प्रदेश की स्थिति'
वहीं, हजारों यूजर्स ने इस वीडियो पर लाईक्स और रीट्वीट के जरिए रिएक्शन दिए हैं। इनमें बहुत से यूजर्स ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को टैग करते हुए टिप्पणी दी है, सर, यह उत्तर प्रदेश की स्थिति है। बहुत से यूजर्स वीडियो में जुगाड़ से खुश थे, जबकि कुछ ने वाहनों की वास्तविक क्षमता से किए जा रहे खिलवाड़ को लेकर यूपीएसआरटीसी की स्थिति पर सवाल खड़े किए। हालांकि, पोस्ट के जवाब में यूपीएसआरटीसी मेरठ के ट्विटर अकाउंट से बताया गया कि वाइपर को 8 अक्टूबर तक ठीक कर दिया गया था और इसका एक ऑपरेशनल वाइपर का वीडियो शेयर किया है। 

खबरें और भी हैं..

एक परिवार के 4 इंडियन्स को मारने वाले के बारे में अमरीकी पुलिस का शॉकिंग खुलासा

अब तक पहली और अंतिम बार.. 3 रूसी वैज्ञानिकों की अंतरिक्ष में हुई मौत, जानिए वहां मरने पर क्या होता है 

पढ़िए उस सनकी सीरियल किलर की स्टोरी, जिसे फांसी देने के बाद खोपड़ी जार में बंद कर दी गई

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग