सड़क पर दौड़ रहे बच्चे के ऊपर से निकल गया हार्वेस्टर, लेकिन हो गया चमत्कार, देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप

Published : Apr 20, 2023, 05:28 PM ISTUpdated : Apr 20, 2023, 06:17 PM IST
shocking accident boy comes under harvester

सार

बता दें कि ये वायरल वीडियो चीन का है जिसमें बच्चा तेजी से सड़क के दूसरी ओर खड़ी अपनी मां के पास जाने की कोशिश करता है। तभी वह एक लाल रंग के हार्वेस्टर की चपेट में आ जाता है।

वायरल डेस्क. सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों में अक्सर ऐसे दृश्य कैद हो जाते हैं, जो अगर न हों तो घटना पर यकीन करना मुश्किल हो जाए। सोशल मीडिया पर ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसमें सड़क पर दौड़ रहा एक बच्चा अचानक तेज रफ्तार हार्वेस्टर की चपेट में आ जाता है। इसके बाद जो हुआ वो देख आप दंग रह जाएंगे।

फिर हुआ चमत्कार

बता दें कि ये वायरल वीडियो चीन का है जिसमें बच्चा तेजी से सड़क के दूसरी ओर खड़ी अपनी मां के पास जाने की कोशिश करता है। तभी वह एक लाल रंग के हार्वेस्टर की चपेट में आ जाता है। उसे हार्वेस्टर का सामने का हिस्सा जोर से लगता है फिर भी वह चमत्कारिक रूप से बच जाता है। हार्वेस्टर गुजरते ही लोगों की चीखें निकल जाती है। बच्चे के माता-पिता चींखते हुए उसकी ओर दौड़ते हैं और जोर से रोन लगते हैं।

 

फिर वायरल हो रहा पुराना वीडियो

रिपोर्ट्स के मुताबिक ये वीडियो 2021 का है जो फिर वायरल हो रहा है। इस घटना में बच्चे की जान बच गई थी पर उसके शरीर पर कई गंभीर चोटें आईं थी। इस वीडियो को ट्विटर पर cctvidiots नाम के पेज से शेयर किया गया, जिसे 55 लाख बार देखा जा चुका है। 2016 में चीन में एक ऐसी ही घटना हुई थी जब एक छोटा बच्चा अपने पेरेंट्स की मिनी वैन से सड़क पर गिर गया था और उसके ऊपर से कार गुजर जाती है। किस्मत से इस घटना में भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई थी। यह घटना Zhaotong शहर में 2016 में घटी थी।

यह भी देखें : खेल-खेल में हो गया हादसा, सीढ़ियों पर बैलेंस बना रही युवती गर्दन के बल गिरी, देखें Shocking Video

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका