भगवान का करते हैं अपमान और कहते हैं बन जाओ मुसलमान, ब्रिटेन में Muslim छात्र Hindu छात्रों पर धर्मपरिवर्तन का बना रहे दबाव : रिपोर्ट

आवाज द वॉइस की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में हिंदू पेरेंट्स ने ऐसी कई घटनाओं का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि उनके बच्चों को माथे पर तिलक लगाने पर भी परेशान किया जाता है। कई बच्चों पर तो बीफ तक फेंका गया है।

Piyush Singh Rajput | Published : Apr 20, 2023 8:02 AM IST / Updated: Apr 20 2023, 02:09 PM IST

ट्रेंडिंग डेस्क. ब्रिटेन की एक संस्था ने चौंकाने वाली रिपोर्ट पेश की है। इस रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में मुस्लिम (Muslim) छात्रों द्वारा जमकर हिंदू विरोधी (Anti Hindu) गतिविधियां की जा रही हैं। एटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में हिंदू छात्रों को बार-बार परेशान किया जा रहा है, उन्हें मुस्लिम छात्र धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बना रहे हैं और धमकी दी जा रही है कि अगर वे मुसलमान बन जाएंगे तो उनका जीवन आसान हो जाएगा।

क्या है पूरा मामला?

आवाज द वॉइस की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रिटेन में हिंदू पेरेंट्स ने ऐसी कई घटनाओं का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि उनके बच्चों को माथे पर तिलक लगाने पर भी परेशान किया जाता है। कई बच्चों पर तो बीफ तक फेंका गया है। इस रिपोर्ट को आतंकवाद रोधी संस्था हैनरी जैक्सन ने जारी किया है।

हिंदू छात्रों को किया जा रहा परेशान

इस रिपोर्ट में स्कूलों में हिंदू-विरोधी गतिविधियां फैलाए जाने का जिक्र है। रिपोर्ट के मुताबिक 51 प्रतिशत हिंदू अभिभावकों ने माना कि उनके बच्चों को ब्रिटेन में हिंदू-विरोधी नफरत का सामना करना पड़ा और उनसे धर्म के नाम पर भेदभाव भी किया जा रहा है।

भगवान का करते हैं अपमान

एटीवी के मुताबिक इस रिसर्च में 988 हिंदू पेरेंट्स और ब्रिटेन के 1 हजार स्कूलों को शामिल किया गया। इसमें ऐसे कई मामले सामने निकल कर आए जब इस्लामिक कट्टरता वाले कई छात्रों ने हिंदू छात्रों को धर्म के नाम पर परेशान किया। कई छात्रों ने कहा कि उन्हें उनके शाकाहारी होने पर गाली दी गई तो कई ने कहा कि रोज उनके देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया जाता है। इतना ही नहीं एक छात्रा पर मुस्लिम छात्रा द्वारा बीफ फेंके जाने का मामला भी सामने आया। कई छात्रों ने हिंदू विरोधी गतिविधियों से परेशान होकर स्कूल भी छोड़ दिया।

मुसलमान बन जाओ, तो जिंदगी आसान हो जाएगी

इस रिसर्च में सबसे चौंकाने वाला खुलासा एक पेरेंट्स द्वारा किया गया जिसमें उनके बच्चे से एक मुस्लिम बच्चे ने मुसलमान बन जाने की बात कही। बच्चे को बुरी तरह से परेशान किया गया और कहा गया कि अगर वह धर्म परिवर्तन करा लें तो उसका जीवन आसान हो जाएगा। ब्रिटेन में बढ़ती एंटी हिंदू गतिविधियों पर सांसद मिल्टन कीन्स ने भी चिंता जाहिर की है उन्होंने कहा ये बेहद खतरनाक स्थिति है और जल्द से जल्द इस दिशा में कदम उठाने होंगे।

यह भी पढ़ें : तलाक होने के बाद महिला ने मनाया ऐसा जश्न कि लोग रह गए हैरान, शादी की ड्रेस जलाई, शैंपेन खोली और न जाने क्या-क्या, लोगों ने कहा- बस यही बाकी रह गया था

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!