पुलिस वालों ने कर दी ऐसी गलती कि पीछा करने लगी महिला, चिल्ला-चिल्लाकर पूछती रही ये सवाल, देखें वीडियो

Published : Apr 19, 2023, 03:49 PM ISTUpdated : Apr 19, 2023, 03:53 PM IST
women chasing policeman

सार

वायरल वीडियो में एक महिला बाइक से जा रहे दो पुलिसकर्मियों के पीछे पड़ जाती है। पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के होते हैं जिसपर महिला उन्हें आड़े हाथ लेती है। महिला काफी दूर तक उनका पीछा करते हुए पूछती है कि उनके हेलमेट कहां हैं?

वायरल डेस्क. जब कानून के रखवाले ही कानून तोड़ने लगें तो ऐसी घटनाएं तो होंगी ही, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर आप भी यही कहेंगे। वायरल वीडियो में एक महिला बाइक से जा रहे दो पुलिसकर्मियों के पीछे पड़ जाती है। पुलिसकर्मी बिना हेलमेट के होते हैं जिसपर महिला उन्हें आड़े हाथ लेती है। महिला काफी दूर तक उनका पीछा करते हुए पूछती है कि उनके हेलमेट कहां हैं? वायरल वीडियो गाजियाबाद का बताया जा रहा है।

 

इस वीडियो को @NCMIndiaa के पेज से शेयर किया गया है। जिसका कैप्शन है, ‘गाजियाबाद पुलिस के ये जवान किसी अपराधी का पीछा नहीं कर रहे, बल्कि एक महिला और उसकी मां इनका पीछा कर रही हैं। जरा सोचिए अगर कोई आदमी ऐसे पुलिसवालों का पीछा कर रहा होता तो ये पुलिस वाले क्या करते?’

यह भी देखें : Funny Video : डॉग्स को परेशान कर रही थी नन्हीं बच्ची, फिर आई बदले की बारी

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका
अजीब घटना: मां की सोने की चेन के टुकड़े-टुकड़े करके बेटे ने क्लासमेट्स को कर दिया गिफ्ट!