आखिर करना क्या चाह रही थी ये लड़की? हरकत देख लोग हैरान, सामने आया ये वीडियो

Published : Apr 18, 2023, 07:24 PM IST
Weird girl cctv video

सार

वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरत में पड़ गए और ज्यादातर लोग यही पूछ रहे हैं कि आखिर ये लड़की करना क्या चाहती थी? देखें वीडियो…

वायरल डेस्क. कई बार CCTV कैमरों में ऐसी घटनाएं रिकॉर्ड हो जाती हैं जो अगर सामने न आएं तो लोग कभी यकीन ही न करें। कई बार लोगों की ऐसी हरकतें सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं, जिन्हें देखकर दिमाग चकरा जाता है। ऐसा ही एक वीडियो सीसीटीवी इडियट्स पेज ने शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।

क्या है वायरल वीडियो में?

वायरल वीडियो में लड़की एक वेयर हाउस जैसी जगह पर नजर आती है। वह अपनी हाइट से काफी बड़े और भारी-भरक ट्रे-रैक को खिसकाने की कोशिश करती है। लड़की कई दफा पूरी ताकत लगाती है पर ट्रे नहीं हिलती। वह जानती है कि वह ट्रे को नहीं खींच पाएगी इसके बावजूद गलत ढंग से उसे खींचने लगती है कि तभी पूरा ट्रे रैक उसके ऊपर गिर जाता है। वायरल वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरत में पड़ गए और ज्यादातर लोग यही पूछ रहे हैं कि आखिर ये लड़की करना क्या चाहती थी? देखें वीडियो…

 

 इस वीडियो को @cctvidiots नाम के पेज से ट्विटर पर शेयर किया गया है, जिसे 1 करोड़ 20 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

PREV

Recommended Stories

कौन थे Devesh Mistry जिनके निधन से डिजिटल वर्ल्ड में शोक की लहर
उम्मीद से थोड़ा जल्दी घर आ गई पत्नी, Video में देखें इसके बाद कैसे 'स्पाइडर गर्ल' बन गई प्रेमिका