Sex Education के नाम पर छात्रों के सामने 4 पुरुषों को नग्न अवस्था में दिखाया, व्यूर्स ने की चैनल बंद करने की मांग

लोगों ने कहा कि इस विषय पर चित्रों व थ्योरी से भी समझाया जा सकता था। ऐसे में बच्चों के सामने नग्न पुरुषों को खड़ा करने की क्या आवश्यकता थी?

वायरल डेस्क. सेक्स एजुकेशन (Sex Education) को लेकर वर्तमान समय में काफी जाेर दिया जाने लगा है। विदेशों में तो छात्रों के सिलेबस में ये एक पूरा विषय होता है पर सेक्स एजुकेशन दिए जाने के तरीके लगातार सवालों के घेरे में आते रहे हैं। ताजा मामला ब्रिटेन का है, जहां छात्रों की सेक्स एजुकेशन के लिए चलाए जा रहे एक टीवी शो ने हदें पार कर दीं। यहां एक टीवी शो ने छात्रों के सामने नेकेड मेल बॉडी प्रस्तुत कर दीं, जिसकी वजह से अब चैनल बंद करने की मांग की जा रही है।

एवरेज पेनिस साइज था विषय

Latest Videos

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के फ्री एयर चैनल Channel 4 पर सेक्स एजुकेशन से जुड़ा ये कार्यक्रम आता है। पिछले दिनों छात्रों को एवरेज पेनिस साइज (average penis size) यानी पुरुषों के लिंग की औसत लंबाई विषय पर पढ़ाया जा रहा था। शो पर मौजूद छात्रों को होस्ट ने बताया कि पुरुषों का औसत फ्लेसीड पेनिस 3 इंच होता है, जबकि 2 से 2.5 इंच अंदर की ओर होता है। छात्र ये जानकर काफी हैरान थे जिसके बाद उनके सामने चार पुरुषों को लाकर निर्वस्त्र किया गया और उन्हें असलियत बताई गई।

ये करने की क्या जरूरत थी?

शो में मौजूद छात्र अपने सामने चार पुरुषों को नग्न अवस्था में देखकर काफी हैरान रह जाते हैं। इस दौरान उन्हें बताया गया कि इरेक्शन के दौरान पेनिस का आकार औसतन 4 से 5 इंच के बीच होता है। हालांकि, इस एपिसोड के टेलीकास्ट होने के बाद कई यूजर्स ने कड़ी आपत्ति जताई है। लोगों ने कहा कि इस विषय पर चित्रों व थ्योरी से भी समझाया जा सकता था। ऐसे में बच्चों के सामने नग्न पुरुषों को खड़ा करने की क्या आवश्यकता थी? कई लोगों ने चैनल-4 को बंद किए जाने की मांग भी की है।

आ रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स

बता दें कि चैनल-4 पर आ रहे इस शो का नाम ‘बॉडी पॉजिटिविटी’ है, जिसे लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आखिर कौन अपने बच्चों को ऐसे शो में भेज रहा है?’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इस तरह बच्चों के सामने किसी को भी लाकर नंगा खड़ा कर देना बिलकुल गलत है।’

यह भी पढ़ें : महिला का दावा : जीभ दो भाग में काटने से सेक्स लाइफ हो गई बेहतर, शरीर के पुराने दर्द हो गए गायब, बताई अजीब कहानी

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina