
वायरल डेस्क. अमेरिका के कंसास शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक 16 वर्षीय बालक को गलत घर की घंटी बजाना इतना भारी पड़ गया कि अब वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। दरअसल, 16 वर्षीय राल्फ याल 13 अप्रैल को अपने भाई-बहन को वापस लेने घर से निकला था। उसके भाई-बहन एक परिचित के घर पर थे, पर राल्फ ने गलती से दूसरे घर की घंटी बजा दी।
घंटी बजाने पर मार दी गोली
राल्फ ने सोचा नहीं होगा कि उसकी इस मामूली गलती की इतनी बड़ी सजा मिलेगी। घंटी बजाते ही 80 साल का एक बुजुर्ग बाहर निकला और राल्फ के सिर में गोली मार दी। पड़ोसियों व पुलिस की मदद से राल्फ को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। वहीं 80 वर्षीय आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
गोली लगने के बाद खुद मांगी मदद
इस मामले पर राल्फ की आंटी स्पूनमोर ने कहा कि वह एक बहादुर बच्चा है। गोली लगने के बद वह खुद खड़ा होकर पड़ोस में मदद मांगने पहुंचा और वहां गिर पड़ा। उसके ऑपरेशन के भारी खर्च के लिए उसकी आंटी ने गो फंड मी कैंपेन चलाया जिसमें लोगों ने जमकर मदद की और खाते में एक मिलियन पाउंड से अधिक की राशि जुटा ली गई। डॉक्टर्स के मुताबिक राल्फ धीरे-धीरे रिकवर कर रहा है।
जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन
कथित तौर पर एक व्हाइट मैन द्वारा राल्फ को गोली मारे जाने से क्षेत्रीय जनता आक्रोश में है। जगह-जगह पर ‘ब्लैक लाइफ मैटर्स ’ के नारों के साथ प्रदर्शन किए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं और इसी के आधार पर आरोपी की कोर्ट में पेशी होगी।
यह भी पढ़ें : Sex Education के नाम पर छात्रों के सामने 4 पुरुषों को नग्न अवस्था में दिखाया, व्यूर्स ने की चैनल बंद करने की मांग
अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें…
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News